This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

डिप्टी रेंजर की हालत गंभीर, इंदौर रेफर,11 लोगों पर 307 का मामला दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बीनागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम पर जंगल में हुए हमले के मामले में डिप्टी रेंजर को इंदौर रेफर किया गया है। उनके चेहरे पर लगी चोट गंभीर होने से गुना में इलाज होना संभव नहीं था। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर 307 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
यह है मामला :-
फरियादी मुरारीलाल शर्मा ने दौराने ईलाज जिला अस्पताल गुना मौखिक रिपोर्ट की कि में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बीनागंज के पद पर कार्यरत हूँ, मैं परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ त्रिवेदी के हमराह वनरक्षक कृष्णकात वनरक्षक पवन वनरक्षक प्रभात, वनरक्षक पंकज राजपूत, रविन्द मीना रामभरोसा के साथ PF-69 जमीन पर अतिक्रमण विरोधी खेती कूड़वाने के लिये गया था मै शासकीय कार्य करवा रहा था तभी पागडीघटा गाँव के कुछ लोग हाथ मे गोपन लेकर एक राय होकर आये और बोले यह हमारी जमीन है यहाँ खेती नहीं कूडने देगे जब मैने कहा यह रेज की जमीन है तुम लोग हमे शासकीय कार्य करने दो इमसे बाधा मत डालो तो यह लोग हमे गालियाँ देने लगे। जब मैने उन लोगो से गालियाँ देने से मना किया तो सभी लोगों ने एक राय होकर हमारे ऊपर हमला कर दिया
पप्पू बजारा ने मुझे जान से मारने की नियत से गोपल चलाकर निशाना साधकर पत्थर मारा जो मेरी नाक में लगा चोट होकर खून निकल आया मैं जमीन पर गिर पड़ा। सभी लोगों ने हमारी लाठियों से मारपीट की।
सभी ने पत्थर फेककर मारे जिससे अनुबंधित शासकीय वाहन क्रमांक MP08T2313 एवं उड़नदस्ता MP02AV5715 के दोनो काँच फोड दिये। मुझे गंभीर चोट होने से स्टाफ के लोग इलाज के लिये गुना अस्पताल लाये लेकिन चोट ज्यादा गंभीर होने से डिप्टी रेंजर को इंदौर रैफर किया गया है।
पुलिस ने धारा 307, 323, 294, 147, 148, 149, 353, 332, 336, 427 का मामला 10 नामजद और 1अज्ञात
नाम आरोपी 1. हरजी पुत्र अमरा बजारा 2. पप्पू पुत्र अमरा बजारा 3. श्यामलाल पुत्र अमरा बंजारा 4. फूलसिंह पुत्र अमरा बजारा 5 मुन्ना पुत्र अमरा बजारा 6. गोरेलाल पुत्र अमरा बंजारा 7. प्रेम पुत्र मोतीलाल बजारा 8 जमना पुत्र भीमसिंह बंजारा 9. बाबूलाल पुत्र कृष्णा चंजारा 10 हीरा पुत्र वोहाना बंजारा 11 हीरा का लडका
पर दर्ज किया है। इस मामले में सभी आरोपी फरार हो गए।