This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

2 लाख 29 हजार 800 रूपये की शास्ति अधिरोपित, .तीन स्‍थानीय अवकाश घोषित, ...डेयरियों से लिये दूध के सेंपल

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन के प्रकरण में वाहन डम्‍पर के मालिक के विरूद्ध 2 लाख 29 हजार 800 रूपये प्रशमन राशि सहित शास्ति अधिरोपित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के अनुसार 03 दिसम्‍बर 2022 को रूठियाई थाने के पास खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन की जांच के दौरान वाहन चालक कालूराम पुत्र गुरूबक्‍स निवासी मूसाखेडी सेनबोर्ड बमौरी से वाहन डम्‍पर (10) चक्‍का क्रमांक आरजे 28 जीए 2489 के संबंध में खनिज गिट्टी मात्रा 16 घनमीटर से संबंधित अभिवहन पारपत्र की मांग की गयी। वाहन चालक द्वारा अभिवहन पारपत्र प्रस्‍तुत नही किया गया। जिस पर खनिज प्रावधान अनुसार वाहन मय खनिज जप्‍त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कलेक्‍टर द्वारा प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों का मध्‍यप्रदेश खनिज नियम (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम 2022 एवं वाहन मालिक बीरबल मेहता पुत्र रमेशचंद निवासी बटावदा तहसील छाबड़ा जिला बारां राजस्‍थान द्वारा प्रस्‍तुत जवाब के परिप्रेक्ष्‍य में सूक्ष्‍मता से अवलो‍कन किया। प्रकरण में खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहन मालिक द्वारा चालान के माध्‍यम से जमा 2 लाख 28 हजार 800 रूपये एवं प्रशमन राशि एक हजार रूपये जमा हो जाने के पश्‍चात जप्‍तशुदा वाहन डम्‍र (10) चक्‍का क्रमांक आरजे 28 जीए 2489 को मय खनिज यदि किसी अन्‍य प्रकरण में वाहन की आवश्‍यकता न होने पर विधिवत मुक्‍त करने की विधि संगत कार्यवाही करें।

.......................
तीन स्‍थानीय अवकाश पूर्णं दिवस के लिए घोषित, ...डेयरियों से लिये दूध के सेंपल
गुना । कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा वर्ष 2023 के लिए गुना जिले में तीन स्‍थानीय अवकाश पूर्णं दिवस के लिए घोषित किये है। कलेक्‍टर द्वारा सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल की अधिसूचना में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 19 सितम्‍बर 2023 मंगलवार को गणेश चतुर्थी, 23 अक्‍टूबर 2023 सोमवार को महानवमी तथा 13 नबम्‍वर 2023 सोमवार को गोवर्धन पूजा (दीपावली का दूसरा दिन) हेतु पूर्णं दिवस के लिए घोषित किये है।

.......................
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरियों से लिये दूध के सेंपल
गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार पर डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सतत् खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा आरोन स्थित दूध डेयरियों का निरीक्षण किया गया। विष्‍णु दूध डेयरी रिजौदा रोड़ आरोन, माखन दूध डेयरी गाँधी नगर आरोन, वी प्‍योर मिल्‍क एण्‍ड डेयरी प्रोडक्‍ट बायपास, वकील साहब पेट्रोल पम्‍प के सामने आरोन एवं माँ शारदा दूध डेयरी बायपास रोड़ आरोन से दूध के कुल 7 नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।