This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

दो अपराधियों को किया गया जिलाबदर, ...जेसीआई पायोनियर का 17वां शपथ ग्रहण एवं अवार्ड सेरेमनी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव के प्रतिवेदन के आधार पर जिले के दो आदतन अपराधियों को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किये जाने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर परमाल सिंह यादव पुत्र कैलाश यादव, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बमोरीबुजुर्ग थाना कैंट जिला गुना एवं बाबू उर्फ आफताब पुत्र एहसान मोहम्‍मद उम्र 20 वर्ष निवासी तलैया मोहल्‍ला गुना थाना कोतवाली गुना को एक-एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा एवं अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने उक्‍त आदतन अपराधी को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है।
-------------------------------------------
जेसीआई पायोनियर का 17वां शपथ ग्रहण एवं अवार्ड सेरेमनी
गुना। जेसीआई पायोनियर का 17वां शपथ ग्रहण एवं अवार्ड सेरेमनी 9 जनवरी को बीजी रोड स्थित निजी होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में लेडी जेसी अंकिता मंगल ने जेसी आस्थाओं का वाचन किया। शपथ ग्रहण एवं अवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रथम कौशिक जिला पंचायत सीईओ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर से आए जेसी मनोज चौरसिया, मंडल अध्यक्ष, मंडल 6 तथा शपथ विधि अधिकारी जेसी आनंद मिश्रा उपस्थित थे। स्वागत भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेसी वैभव टाटियां ने दिया पूर्व जेडव्हीपी नीतेश मंगल ने अपने कार्यों का ब्योरा सदन में प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष वैभव टाटिया ने वर्ष 2022 में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2022 उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेसी सदस्यों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया।
शपथ विधि अधिकारी द्वारा वर्ष 2023 के अध्यक्ष जेसी मयंक अग्रेस को अध्यक्षता की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष मयंक अग्रेस ने जेसी अंसुल तायल एवं नवीन कार्यकारिणी को अपने-अपने पद की शपथ दिलाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष वैभव टाटिया ने नवीन अध्यक्ष मयंक अग्रेस को कॉलर एवं पिन भेंट कर पदभार सौंपा। इसके बाद निवर्तमान सचिव गौरव गोयल ने नव नियुक्त सचि अंसुल तायल को, निवर्तमान लेडी जेसी अध्यक्ष रैना अनुज जैन द्वारा नई लेडी अध्यक्ष अंकिता गोयल एवं निवर्तमान लेडी जेसी सचिव साइली ताटके ने लेडी सचिव कार्तिकी मंगल को पिन लगाकर कार्यभार सौंपा।
मुख्य अतिथि ने समाज के उत्थान से जुड़े कई स्थाई प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए जेसी सदस्यों को मार्गदर्शन दिया एवं जेसीआई द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे सेवाभावी कार्यों को सराहा। इसके बाद विशिष्ट अतिथि जोन प्रेजिडेंट मनोज चौरसिया ने भी सामाजिक कार्यों में जेसीआई के साथ मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की। समारोह में संस्था के मेंटर जेसी सीए पंकज वैश्य, पूर्व अध्यक्ष अनुपम तिवारी, जीतेश जैन, विवेक सिंघल, विपुल अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन विकास सोनी एवं यशा जैन ने किया गया। अंत में आभार सचिव अंशुल तायल ने माना। कार्यक्रम के संयोजक जेसी विकास टाटियां रहे। अंत में संस्था द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।