बुरहानपुर। रायसेन के पारधी गिरोह ने बुरहानपुर के नेपानगर में दो नवंबर को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन नौ आरोपित अभी भी फरार हैं। वारदात में दो करोड़ रुपये की लूट की उम्मीद थी, लेकिन केवल एक लाख रुपये और गहने मिल पाए थे। पुलिस उनकी तलाश में रायसेन जिले में दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे रौनक जैन के घर से करीब दो करोड़ रुपये कैश लूटने की उम्मीद में थे, लेकिन उन्हें केवल एक लाख रुपये मिले। इसके बाद आरोपितों ने जैन के घर से सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र और कंगन लूट लिए। वारदात के दौरान दंपती के साथ मारपीट भी की गई थी।
वारदात के बाद आरोपितों ने भागने के लिए आसपास के घरों से छह बाइकें चुराई थीं। इनमें से दो बाइक पेट्रोल खत्म होने के कारण रास्ते में छोड़ दी गईं, जबकि चार बाइकें रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दी थीं। रात को आरोपित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुबह दानापुर एक्सप्रेस से खंडवा के लिए रवाना हुए, वहां से रायसेन पहुंचे थे।
पुलिस ने नेपानगर और बुरहानपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और आरोपितों की मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरोह तक पहुंची। पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। दबिश देने पर आरोपितों ने पुलिस पर पथराव का प्रयास भी किया था।
गिरफ्तार आरोपितों में अजय उर्फ बोलकी मोंगिया, सुजीत पारधी, कांजरिया पारधी और कालू पारधी शामिल हैं। इन सभी को गुलगांव से लगे जंगलों में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड अनिल सपेरा और सोनी मोंगिया थे। उन्होंने नवरात्र मेले के दौरान रौनक जैन के घर की रेकी की थी।
डकैती कांड में शामिल नौ आरोपित अब भी फरार हैं। इनमें अनिल सपेरा, सचिन उर्फ बब्लू पारधी, गनी पारधी, धौतरिया पारधी, गंगाराम पारधी और अन्य शामिल हैं। पुलिस उनका पीछा कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है। आरोपितों को केवल पांच हजार रुपये खर्च के लिए दिए गए थे।
--------------------------------
महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगईः पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो
जबलपुर। शहर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। पार्किंग का पैसा मांगने पर सब इंस्पेक्टर और उसके परिचित ने स्टैंड कर्मचारी की पिटाई कर दी। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल मामला जीआरपी थाने की महिला सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह की गुंडागर्दी का है। पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। स्टैंड कर्मचारी ने महिला एसआई की परिचित महिला से पार्किंग का पैसा मांगा था। महिला के फोन करने पर महिला एसआई ने मौके पर पहुंचकर पिटाई शुरू कर दी। उसके परिचित ने भी स्टैंड कर्मचारी की पिटाई की है। स्टैंड कर्मचारी की पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज महिला एसआई और उसकी परिचित स्टैंड कर्मचारियों को मारते हुए नजर आ रही है। एक वर्दी वाले के सामने ही स्टैंड कर्मचारी की पिटाई हो रही है। मारपीट करने के बस स्टैंड कर्मचारी को देर रात तक थाने में बिठा रखा था। कर्मचारी को पीटने के बाद स्टैंड संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के धमकी दी है। जानकारी नितिन मिश्रा, स्टैंड संचालक ने दी।
-----------------------------
स्कूलों में हर माह 1 शनिवार को होगा बैगलेस-डे, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश
मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को बैगलेस-डे होगा। इससे विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का कौशल बढ़ाया जायेगा ।इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं।
दरअसल, प्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये।
बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। गतिविधियों की जानकारी “एचडी जिओ टैगी फोटोग्रॉफ’’ राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल आईडी rsk.curriculum@gmail.com पर भेजने के लिये कहा गया है। बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है। विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और पर्यावरणीय चेतना का विकास करना प्रमुख है।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ऑर्ट और क्रॉफ्ट में बच्चों के बीच में ड्राइंग, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, मुखौटे, डॉल-मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण प्रमुख है।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियाँ की जायें। बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिये पॉलीफॉर्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियाँ और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाये। स्थल भ्रमण भी कराया जाये।
बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों, लघु उद्योग व्यवसाय, जिनमें मधुमक्खी-पालन, मुर्गी एवं मछली-पालन इत्यादि की जानकारी दी जाये। बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मण्डी का भ्रमण कराया जाये।
बच्चों को हथकरघा, खिलौने निर्माण जैसी इकाइयों का भ्रमण कराया जाये। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल गतिविधियाँ भी करायी जायें।
मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों और शिक्षकों को 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 5 जनवरी को रविवार है , ऐसे में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे। 10वीं और 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अभ्यास के लिए छुट्टी दी जाएगी।