मध्यप्रदेश के मंदसौर के भानपुरा स्थित शासकीय कॉलेज में छात्राओं के साथ एक शर्मनाक घटना घटित हुई है. यहां युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री सहित कुछ छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाए. इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक छात्र अभी भी फरार है. युवकों द्वारा छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
मंगलवार को भानपुरा में स्थित शासकीय महाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव में एबीवीपी के नगर मंत्री सहित एबीवीपी के दो अन्य कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने के आरोप लगे है. बताया जा रहा है कि, ये लोग कपड़े बदल रही छात्राओं के कॉलेज के कक्ष क्रमांक 10 की उजालदानी में से अपने मोबाइल में फोटो और वीडियो बना रहे थे. इसकी भनक जब छात्राओं को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रभारी प्राचार्य को की. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए. जिसमें युवकों द्वारा की जा रही संदिग्ध हरकते कैद हुई.
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि, एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो फोटो लेता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए छात्रों में एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड और एक कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी शामिल है. जबकि एक अन्य कार्यकर्ता फिलहाल फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उपजेल गरोठ भेज दिया गया है.
----------------------------------
2 भाइयों ने खरीदा BSF का पुराना प्लेन: लग्जरी होटल में करेंगे तब्दील
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के दो भाइयों ने धरती पर ही लोगों को जहाज का आनंद दिलाने के लिए अनोखी पहल की है। उन्होंने BSF का पुराना कार्गो प्लेन खरीद लिया है। जिसे अब लग्जरी होटल में तब्दील किया जाएगा। जिसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने और सिंहस्थ 2028 में आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव मिलेगा।
दरअसल, स्क्रैप का काम करने वाले भाई वीरेंद्र और पुष्पेंद्र कुशवाह ने दिल्ली में BSF की टेंडर प्रक्रिया से करीब 40 लाख रुपए में यह प्लेन खरीदा है। 55 सीट वाला, 20 टन भारी प्लेन उनके फार्म हाउस पर 5 लग्जरी रूम के होटल में बदल जाएगा। जहां लोग ठहर सकते हैं और फोटो-शूट कर सकते हैं। प्लेन रविवार को दिल्ली से ट्राले में होकर उज्जैन पहुंचेगा।
पुष्पेंद्र कुशवाह ने बताया कि उनकी कुशवाहा एंड संस और राज लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नाम से दो फर्म है। वह पठानकोट से इंडियन एयर फ़ोर्स, BSF और CRPF से मुख्य काम है। पिछले साल उन्होंने MIG 21 खरीदा था। जिसे उन्होंने अपने फार्म हाउस के गोडाउन में डिस्मेंटल कर दिया। इसके बाद उसे बेच दिया।
------------------------------
पुलिसकर्मी बताकर दो युवकों का अपहरण , 6 घंटे तक पीटा, 18500 रुपए और मोबाइल लूटे
मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस लिखी बोलेरो पर सवार लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो युवकों का अपहरण कर लिया। घंटों तक उन्हें पीटा, फिर उनके परिजनों से फोन पे के जरिए 9000 रुपये मंगवाए, साथ ही पास में रखे 9500 रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिए!
घटना ग्राम सिगटी–रिमरी के पास की है। रात करीब 10 बजे विक्रमादित्य भारती और उनके भाई जयविंद भारती लौट रहे थे। तभी काले रंग की बोलेरो (MP17 ZC 0194) ने उनकी बाइक रोक ली। लुटेरों ने खुद को पुलिस बताया और दोनों को गाड़ी में बैठा लिया। करीब 6 घंटे तक मारपीट करने के बाद परिजनों से फोन पे पर 9000 रुपये मंगवाए और 9500 रुपये व मोबाइल लूट लिया। रात 3:30 बजे छोड़ा गया
सुबह 8 बजे थाने पहुंचे लेकिन पीड़ितों की रिपोर्ट नईगढ़ी पुलिस ने शाम 3:27 बजे दर्ज की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट से एक बोलेरो और नकद लूट का जिक्र हटा दिया। जिससे नाराज पीड़ित और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक मऊगंज से शिकायत की है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
वहीं परिजनों का दबाव बढ़ता देख देर शाम पुलिस ने एक बोलेरो बरामद कर तीन आरोपी उत्तम सिंह, अनिरुद्ध पांडे और विकास शर्मा उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 14 लाख 72 हजार का सामान जब्त किया गया है। फिर भी सवाल बरकरार हैं कि रिपोर्ट देर से क्यों ली गई ? और बाकी आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर क्यों हैं ?पीड़ित अनुसार शिकायत क्यों नहीं दर्ज की गई।





