This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ADD-n.jpg

 

 

 

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी के पत्नी और भांजी ने हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने किसी परिचित को 6 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। उसने एक बदमाश से 2 लाख रुपए में हत्या करवाना तय किया था। फिलहाल, इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल, जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया में रहने वाले व्यापारी मिश्रिलाल राठौर की घर में ही एक बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि मिश्रीलाल राठौर और कृष्णाबाई के बीच चरित्र शंका को लेकर काफी समय से अनबन चल रही थी। जिसके कारण दोनों ही अलग-अलग मकानों में रह रहे थे। मिश्रिलाल अपने बेटे लोकेश राठौर के साथ रहता था, जबकि पत्नी अपनी भांजी माया के साथ रहती थी। जिसे मिश्रीलाल उन दोनों से खाली करवाना चाहता था।
इसी कारण पत्नी और भांजी ने मिलकर गोपाल चौधरी मिश्रीलाल की हत्या करने की सुपारी दी। उनके बीच 6 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। एडवांस के रूप में उन दोनों ने 1 लाख रुपये गोपाल को दिए थे। घर के मुख्य गेट की एक अन्य चाबी भी गोपाल को दी थी। गोपाल ने हत्या करवाने के लिए दो लाख रुपए में करन सोलंकी से तय किया और उसे 10 हजार रुपए एडवांस दिए थे। साथ ही गेट की चाबी भी दिया था।
11 मई की सुबह मिश्रीलाल मॉर्निंग वॉक से लौटा, तभी करन ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और भाग निकला। मिश्रीलाल की चीख-पुकार सुनकर रहवासी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, इस हत्याकांड के आरोपी पत्नी, भांजी और गोपाल को पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि करन अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे में जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------------------------
पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस MLA आरिफ मसूद फंसे, बच्चों से वोट डलवाने पर FIR
भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पटेल ने नाती के साथ और मसूद पर बेटे से वोट डलवाने का आरोप है। आयोग ने चुनाव की गोपनियता भंग करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भोपाल में विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर हरदा के कोतवाली थाने में रविवार को केस दर्ज किया गया। भोपाल मध्य विधानसभा से विधायक मसूद ने 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी तरह पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने नाती के साथ मतदान करने पहुंचे थे। उनके भी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर हुए थे। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले की दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
हरदा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सानू देवड़िया ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और संबंधित सेक्टर के पुलिस अधिकारी के के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जिला हरदा को भी पत्र लिखा गया है।
लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मतदाता मोबाइल लेकर जा रहे हैं। आयोग से मिली जानकारी के धारा 128 के तहत ईवीएम की फोटो खींचना मना है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अधिकारियों के अनुसार वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। सिर्फ छोटे बच्चों को ही महिलाएं अपने साथ ले जा सकती हैं।
भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। भाजपा नेता मैहर ने अपने बेटे से वोट डलवाते हुए वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेकर मामले में विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही मतदान केंद्र की पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया गया था।

भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पटेल ने नाती के साथ और मसूद पर बेटे से वोट डलवाने का आरोप है। आयोग ने चुनाव की गोपनियता भंग करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भोपाल में विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर हरदा के कोतवाली थाने में रविवार को केस दर्ज किया गया। भोपाल मध्य विधानसभा से विधायक मसूद ने 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी तरह पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने नाती के साथ मतदान करने पहुंचे थे। उनके भी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर हुए थे। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले की दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
हरदा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सानू देवड़िया ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और संबंधित सेक्टर के पुलिस अधिकारी के के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जिला हरदा को भी पत्र लिखा गया है।
लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मतदाता मोबाइल लेकर जा रहे हैं। आयोग से मिली जानकारी के धारा 128 के तहत ईवीएम की फोटो खींचना मना है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अधिकारियों के अनुसार वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। सिर्फ छोटे बच्चों को ही महिलाएं अपने साथ ले जा सकती हैं।
भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। भाजपा नेता मैहर ने अपने बेटे से वोट डलवाते हुए वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेकर मामले में विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही मतदान केंद्र की पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया गया था।
--------------------------------
चाचा-भतीजे की हत्या मामले में महिला सरपंच समेत 17 पर केस दर्ज, जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष
भोपाल। थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक शुक्ला गांव में शासकीय सायलो जमीन पर कब्जे की बात को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया था।
भोपाल के नजीराबाद स्थित ग्राम शुक्ला में शासकीय भूमि पर कब्जे की बात को लेकर चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सरपंच समेत 17 नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस खूनी संघर्ष में घायल हुए सभी 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी पक्ष के भी आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रखा गया है।
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक शुक्ला गांव में शासकीय सायलो जमीन पर कब्जे की बात को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में पूर्व सरपंच के बेटे जसवंत सिंह गुर्जर (30) और उसके चाचा रंगलाल गुर्जर (45) की मौत हो गई थी। इसके अलावा हरिनारायण उर्फ पप्पू , राजू गुर्जर, बल्लू गुर्जर उर्फ बलराम, रवि गुर्जर, कंचन सिंह गुर्जर, दीप गुर्जर, प्रेमनारायण गुर्जर, शिवराज गुर्जर और कंचन पुत्र जगन्नाथ गुर्जर को गंभीर चोट आई थी। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया था। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया है।
टीआई वर्मा ने बताया कि इस मामले में घायल हरिनारायण गुर्जर की रिपोर्ट पर महिला सरपंच भूरीबाई गुर्जर के साथ ही रूपसिंह, हेमराज, भगवान सिंह, मांगीलाल, विश्राम सिंह, राधेश्याम, संजू, भारत, दयाल, रामनारायण, सूरज, आराम सिंह, प्रताप सिंह, नारायण, रामबाबू, बलराम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष के भी पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि भागी आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। अस्पताल में भर्ती आरोपियों की छुट्टी होते ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
----------------------------------
बुर्का, घूंघट उठाकर करना पड़ेगा मतदान, हर केंद्र पर महिला कर्मचारी करेगी जांच, फर्जी वोटिंग पर मिलेगी ये सजा
रतलाम। फर्जी मतदान को रोकने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पूरी तैयारी की है जो भी व्यक्ति किसी किसी अन्य के नाम से वोट डालने का प्रयास करेगा उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 171 घ के तहत एक साल के लिये जेल भिजवाया जाएगा। वोटर्स की पहचान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी इसी कार्य के लिए लगाई गई है।
महिला कर्मचारी घूंघट वाली या बुर्के वाली महिलाओं के घूंघट और बुर्का उठाकर मतदाता की पहचान करेंगी और पीठासीन अधिकारी को वोटर की पहचान करने में सहायता देंगी। किसी भी अन्य महिला के नाम से वोट देने का प्रयास करने पर संबंधित महिला को वहीं पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। प्रतिरुपण का अपराध संज्ञेय है और अपराधी को पुलिस के द्वारा तुरंत जेल भेजा जा सकता है।
सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत जामथून के सचिव कोमल सिंह पवार व जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत डुमाहेड़ा के सचिव दयाराम पारगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निर्देशों की अवहेलना व कार्य में लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई।
सोमवार को मतदान करने के लिए केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रतलाम शहर के 77 व जिले के कुल 137 मतदान केंद्रों पर छाछ, लस्सी, केरी का पना, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं रहेगी।मतदान दिवस पर रतलाम शहर में मतदाताओं के लिए 11 मतदान केंद्र पर कलेक्टर राजेश बाथम, जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा छाछ, केरी का पाना, लस्सी आदि की व्यवस्थाएं की गई है।
इसी तरह जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा 20 मतदान केंद्र पर, सेंट्रल बैंक आफ़ इंडिया द्वारा 42, लायंस क्लब द्वारा दो, सांची दुग्ध संघ द्वारा 11, सराफा एसोसिएशन द्वारा दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत लस्सी, छाछ, केरी का पना आदि व्यवस्था रहेगी।सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रतलाम ग्रामीण के 10, सैलाना के आठ, जावरा के 9 मतदान, आलोट के 22 मतदान केंद्रों पर भी यही व्यवस्था की है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 12 मई को दिल्ली में रोड शो किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा। अगर मैं जेल में वापस गया तो बीजेपी आपके सारे काम रोक देगी। वे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बंद कर देंगे। स्कूलों का स्तर भी गिर जाएगा। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।
वहीं, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- अगले साल PM मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं। उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा- अगर PM मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वे कह दें कि 75 साल उम्र होने पर रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होगा। ये नियम सिर्फ आडवाणी, अन्य कुछ नेताओं के लिए था। वे वन नेशन-वन लीडर आइडिया के तहत विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर रहे हैं।
PM मोदी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ. रमन सिंह जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर यूपी के सीएम योगी का है। भाजपा ये तो कह रही है कि मोदी जी रिटायर नहीं होंगे, लेकिन ये नहीं कह रही कि योगी जी को नहीं हटाया जाएगा। मतलब पक्का है कि अगले दो महीने में योगी को CM पद से हटाया जाएगा।
केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की 10 गारंटी की भी घोषणा की। उनसे जब पूछा गया कि क्या वे INDIA ब्लॉक की ओर से PM फेस होंगे। इस पर उन्होंने कहा- मैं प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां सत्ता में आती हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि आप की गारंटी पूरी हो।

 ---------------------------------
ओवैसी बोले- भारत की पहली मुस्लिम PM हिजाब वाली होगी:PM मोदी के खून में हिंदुत्व है, वे मुसलमानों से नफरत करते हैं
नई दिल्ली। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून में हिंदुत्व है। यही उनकी सच्चाई है। वे मुस्लमानों से नफरत करते हैं। साल 2002 से मोदी लगातार यही बोलते आए हैं। इसी वजह से वे दो बार देश के पीएम बने। लेकिन अब लोगों ने तय कर लिया है कि उन्हें हराना है।
ओवैसी ने ये बात हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कही। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या भारत को मुस्लिम प्रधानमंत्री मिलेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक दिन देश में हिजाब पहने वाली मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री बनेगी। मैं यह दिन देखने के लिए शायद जिंदा ना रहूं, लेकिन ये जरूर होगा।
PM मोदी की रिटायरमेंट पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं लगता वे 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेंगे। मोदी जी खुद नहीं जाएंगे, बल्कि उन्हें राजनीतिक रूप से हराना पड़ेगा।
PM मोदी कहते हैं मुस्लिम महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। ये सारी बातें बेकार और बकवास है। वे G20, चंद्रयान, विकसित भारत, विश्वगुरु और देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की बातें भूल चुके हैं। सभी चीजों को उन्होंने कचरे में डाल दिया है। वे उसी एजेंडे पर वापस आ गए हैं, जो उन्होंने शुरू किया था। वे आगे भी ऐसे ही एजेंडा जारी रखेंगे।
हैदराबाद में 13 मई को चौथे फेज में वोटिंग होगी। यहां से भाजपा ने माधवी लता को असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उतारा है। भाजपा ने पहली बार हैदराबाद सीट से किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है।
हैदराबाद क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं। AIMIM के पास गोशा महल को छोड़कर सभी 6 सीटों पर कब्जा है। इनमें बहादुरपुरा, चंद्रयानगुट्टा, चारमीनार, गोशामहल, कारवां, मलकपेट और याकूतपुरा शामिल हैं।

गुना में पानी के लिए हाहाकार... 15 साल के शासन में भाजपा भरपूर पानी भी नहीं दे सकी लोगों को
पढ़ें, नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए सुबह से शाम तक जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं। इस पानी की भीषण समस्या को 15 साल के शासनकाल में भी भाजपा के नेता /विधायक /मंत्री के द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया। लोगों को हंसी तो तब आई जब 400 पार का नारा और अबकी बार मोदी सरकार का दम भरने वाले भी छुटभैया नेता भी सुबह से खाली बाल्टी लेकर पानी की तलाश में निकलते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के इस गंभीर मसले पर कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों का रुख भी लोगों के प्रति नहीं है। या यूं कहें कि इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सहित तमाम विपक्ष में बैठे नेता मौन धारण किए हुए हैं। लोगों के द्वारा जब नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता को पानी के संबंध में बताया गया तो उनका इस मामले में बेतुका जवाब सुनने को मिला कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है की लाइट की समस्या नहीं है, समस्या पानी की है। जिसे नगर पालिका पूरा नहीं कर पा रही हैं । पानी का मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार बनी हुई है।

नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना नगर की भाजपा शासित नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता का पानी की समस्या पर लोगों को बेतुका जवाब सुनने को मिला उन्होंने कहा कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है कि लाइट की कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद का हमें फोन नहीं आया कि पानी की समस्या है। चार दिन पहले तक यही भाजपा के नेता नगर पालिका अध्यक्ष और तमाम लोग भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आए थे। और तमाम विकास की बात कर रहे थे। लेकिन इस भीषण पानी की समस्या पर अब भाजपा के नेताओं की बोलती बंद है।

भाजपा के पार्षद भी नाराज....
वार्ड 11 में बूंद बूंद पानी को तरसते लोग... गुना शहर के वार्ड नंबर 11 जोकि भाजपा के पार्षद बृजेश राठौर का वार्ड है। इस वार्ड में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस वार्ड में पहले पानी की सप्लाई सुबह 7:00 बजे होती थी वह आज रविवार को 09:15 मिनिट पर हुई हैं। वह भी आधे घंटा।
पानी की समस्या वार्ड क्रमांक के 11 के आसपास के वार्डों में भी बनी हुई है भाजपा के वार्ड पार्षद पति लालाराम लोधा ने भी पानी की समस्या पर अपनी बात रख नाराजगी जाहिर की। वहीं पार्षद बृजेश राठौर का कहना है कि इस मुद्दे पर सभी अधिकारी और नेताओं को बता चुके हैं सब गुमराह करते हैं पानी शहर में नहीं है इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

जल प्रकोष्ठ के अधिकारी बोलते हैं झूठ...
जल प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अधिकारी संचित ढिमरी भी पानी की समस्या पर झूठ बोलते नजर आते हैं, कि पानी 15 मिनट में आ रहा है। जबकि हकीकत में पानी 2 घंटे बाद आया। टैंकर मांगने पर भी इन अधिकारी के द्वारा टैंकर नहीं भेजे जाते। जवाब मिलता है 15 मिनट में नल आ रहे हैं, जबकि वार्ड के लोग आज रविवार को 2 घंटे तक पानी के लिए तरसते रहे। पानी की समस्या निरंतर इस वार्ड में बनी हुई है जिसे नगर पालिका की लोग पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार...
एक जागरूक नागरिक ने जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के संज्ञान में वार्ड क्रमांक 11 में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने बोला कि मैं छुट्टी पर हूं। बूढ़े बालाजी पानी की टंकी भरने वाले जिम्मेदार लोगों का कहना है कि पानी की टंकी कम भरी है। हम सप्लाई कहां से दें। पानी आएगा तब सप्लाई चालू करेंगे। वहीं दूसरी और जल प्रकोष्ठ के अधिकारी का कहना है पानी पर्याप्त है कोई समस्या नहीं है। अब हकीकत क्या है यह तो संबंधित ही जाने? इस मुद्दे की जिला कलेक्टर जांच कराये और समस्या के लिए जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई करें। लेकिन ऐसा लगता नहीं है, क्योंकि शायद पानी की समस्या की हकीकत से जिला कलेक्टर भी रूबरू है। इस कारण आम जनता की समस्या पर जिला कलेक्टर भी ध्यान नहीं दे रहे है।

पानी की समस्या पर विपक्ष का मौन व्रत...
गुना के कई वार्डों में अपनी समस्या के लिए जाकर मचा हुआ है वार्ड 11 में स्थित जहां विकराल रूप धारण कर चुकी है नहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी नेता भी इस समस्या पर मौन धारण किए हुए हैं।

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी प्रवीण सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी अप्पेक्स बैंक कालोनी पीएनटी चौराह भोपाल हाल निवास वन्दना स्कूल के पीछे गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं इन्डेश टावर कम्पनी में फील्ड इंजीनियर का काम करता हूँ हमारी कम्पनी का गावरी में काम चल रहा है कम्पनी में जियो की मशीने ENODEB,RDU, रिमोट रेडियों हेड पाँच नग, RRH, राउटर, तीन अन्टीना, एक जीपीएस, मशीन की केवले, SFP आदि सामान गावरी गांव में राजेन्द्र शर्मा के खेत में ऱखा था जिसे दिनांक 24.01.24 को देखा था फिर हमने अपने सामान को दिनांक 10.04.24 को देखा तो वह सामान वहाँ पर नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
---------------------------
12 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक, शहर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33 केव्‍ही एआईआर, सब-स्‍टेशन पर पोस्‍टे मेन्‍टीनेंस कार्य हेतु दिनांक
12 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चिंताहरण, आकाशवाणी केन्‍द्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, विंध्‍यांचल कालोनी, बलवंत नगर,
विकास नगर, शुक्‍ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्‍ता कालोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्‍टार हॉस्पिटल, सारा होटल आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
---------------------------------
आपसी राजीनामे से निराकृत हुये 904 मामले
गुना। उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा 11 मई शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा/राघौगढ़/आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 28 खंडपीठों ने 904 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 4 करोड़ 97 लाख 15 हजार 883/- की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1529 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 385 मामलों में 4 करोड़ 10 लाख 20 हजार 723/-की राशि के अवॉर्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 519 पूर्ववाद प्रकरणों में 86 लाख 95 हजार 160/- की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी।
इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है।
-------------------------------------
जिला न्यायालय गुना में आयोजित किया रक्तदान शिविर
गुना। ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, गुना में शनिवार को महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के शुभारंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर द्वारा स्वयं रक्तदान कर, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों एवं ब्रेनस्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है एवं नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है इसके साथ ही जो रक्तदान किया जाता है वह 48 घंटे में पुनः शरीर में निर्मित हो जाता है।
आपका रक्त दान किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इसलिये सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर, जिला न्यायाधीश/सचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र भारद्वाज, डॉं. आरिफ खान पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह कनेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेन्द्र सिंह तोमर, सहित अभिभाषकगण एवं जिला न्यायालय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।

प्रमुख समाचार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 12 मई को दिल्ली में रोड शो किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा। अगर मैं जेल में वापस गया तो बीजेपी आपके सारे काम रोक देगी। वे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बंद कर देंगे। स्कूलों का स्तर भी गिर जाएगा। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।वहीं, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की।...

मध्य प्रदेश

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी के पत्नी और भांजी ने हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने किसी परिचित को 6 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। उसने एक बदमाश से 2 लाख रुपए में हत्या करवाना तय किया था। फिलहाल, इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।दरअसल, जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया में रहने वाले व्यापारी...

अपराध

भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पटेल ने नाती के साथ और मसूद पर बेटे से वोट डलवाने का आरोप है। आयोग ने चुनाव की गोपनियता भंग करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भोपाल में विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने और पूर्व...
More inअपराध  

गुना सिटी

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में आज 13 मई को प्रात: 11:00 बजे जिला कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया जायेगा। उक्‍त बैठक में सर्व-संबंधितों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।--------------------सड़क दुर्घटनाओं में क्षतिपूर्ति राशि दिलाने पुलिस कर्मचारियों को किया प्रशिक्षितगुना। जिलों में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में पीडित पक्षों के लिये बीमा कंपनियों से...

गुना

गुना में पानी के लिए हाहाकार... 15 साल के शासन में भाजपा भरपूर पानी भी नहीं दे सकी लोगों कोपढ़ें, नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए सुबह से शाम तक जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं। इस पानी की भीषण समस्या को 15 साल के शासनकाल में भी भाजपा के नेता /विधायक /मंत्री के द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया। लोगों को हंसी तो तब आई जब 400 पार का नारा और अबकी बार मोदी सरकार का दम भरने वाले भी छुटभैया नेता भी सुबह से...
More inगुना  

फोटो गैलरी

35,10,0,50,1
25,600,60,1,300,200,25,800
90,150,1,50,12,30,50,1,70,12,1,50,1,1,1,5000
0,2,1,0,2,40,15,5,2,1,0,20,0,1
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
पूजा स्थल मे गरिमा
पूजा स्थल मे गरिमा