This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

तेज हवा के साथ जामनेर, राघौगढ़ क्षेत्र मे गिरे ओले,... कंजरों के डेरों पर लहान से भरे ड्रमो को पुलिस ने नष्ट कराया, ... समर्थन में निकाली रैली

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना ज़िले मे रविवार शाम को जिले का मौसम अचानक बदल गया। जामनेर, राघौगढ़ इलाके में शाम को 6 बजे के आसपास 3-4 मिनट ओले गिरे। खास बात यह रही कि इस दौरान बारिश बहुत कम हुई। ओलावृष्टि से पहले अचानक बहुत तेज हवा चली। जिले के ज्यादातर इलाकों में दोपहर 3 बजे के बाद से ही पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा चल रही थी। मौसम में बदलाव रात से ही होने लगा था।
एक दिन पहले हवा का रुख उत्तरी था, जिससे शनिवार रात का पारा 7 दिन बाद 10 डिग्री गिरकर 7 पर आ गया। रविवार को फिर से मौसम बदल गया। इससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 12 पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
-----------------------------------------
कुंभराज थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग डेरों पर पहुंचकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। यहां खेतों में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। मौके पर लहान व शराब बनाने की सामग्री मिली। हालांकि शराब बनाने वाले सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार कुंभराज थाना अंतर्गत कंजरों के डेरों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद रविवार को सुबह पुलिस ने सागर का डेरा, फूटा तालाब, धाम का डेरा, महुआ का डेरा, गुजरात का डेरा आदि स्थान पर दबिश दी। यहां शराब बनाने के लिए तैयार कर रखा करीबन 2000 लीटर लहान मौके पर नष्‍ट किया गया। साथ ही, करीबन 200 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भी मौके से बरामद की।

-----------------------------------
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकाली रैली
गुना।बीते कुछ दिनों से विवादों में चल बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह रैली गायत्री मंदिर के सामने से शुरू हुई। हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, गुरुद्वारा रोड, एबी रोड होते हुए यह वापस प्रारंभ स्थल तक पहुंची। इसके आयोजकों का दावा है कि बागेश्वर धाम के संत पर लगाए जा रहे आरोप आपत्तिजनक हैं। इसे कतई मंजूर नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि नागपुर में एक कथा के दौरान संत को अपने कथित चमत्कार सिद्ध करने की चुनौती दी गई थी। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने उसे मंजूर नहीं किया और कथित तौर पर वे वहां के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर वापस गए। इसके बाद से ही संत के समर्थक व विरोधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चल रहा है।
---------------------------------------
कंजरों के डेरों पर लहान से भरे ड्रमो को पुलिस ने नष्ट कराया
गुना। कुंभराज थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग डेरों पर पहुंचकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। यहां खेतों में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। मौके पर लहान व शराब बनाने की सामग्री मिली। हालांकि शराब बनाने वाले सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार कुंभराज थाना अंतर्गत कंजरों के डेरों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद रविवार को सुबह पुलिस ने सागर का डेरा, फूटा तालाब, धाम का डेरा, महुआ का डेरा, गुजरात का डेरा आदि स्थान पर दबिश दी। यहां शराब बनाने के लिए तैयार कर रखा करीबन 2000 लीटर लहान मौके पर नष्‍ट किया गया। साथ ही, करीबन 200 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भी मौके से बरामद की।