This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

व्‍यक्ति के सिर में पत्‍थर मार की हत्‍या,आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के मृगवास थाना अंतर्गत ग्राम कांकरया में राह चलते व्‍यक्ति को पत्‍थर मारकर हत्‍या करने के मामले में मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 28 जनवरी 2023 को मृगवास थाना अंतर्गत ग्राम कांकरया के बाडली का पुरा के आम रास्‍ते पर गुड्डालाल पुत्र मोतीलाल भील एवं बलराम उर्फ बिल्‍मा भील निवासीगण ग्राम कांकरया शराब पीकर आपस में झगडा कर रहे थे, इसी बीच कांकरया निवासी धारू पुत्र सुखलाल भील उम्र 38 साल अपने खेत से घर की ओर आ रहा था, जिसने गुड्डालाल और बिल्‍मा भील को झगडा करते देख उनसे झगडा करने का कारण पूछा तो बिल्‍मा भील अपने साथी गुड्डालाल से बोला कि ये हमारे बीच में बोलने वाला कौन है लगे साले में, इतना सुन गुड्डालाल ने एक पत्‍थर उठाकर धारू भील के सिर में मार दिया, जिससे धारू के सिर से खून निकलने लगा और वह वहीं जमीन पर गिर गया । इसके बाद गुड्डालाल और बिल्‍मा भील दोंनो वहां से भाग गये । फिर घायल धारू भील के परिजन उसे चांचौडा अस्‍पताल लेकर पहुचे, जहां डॉक्‍टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
इस घटना की रिपोर्ट पर से दिनांक 28 जनवरी 2023 को ही मृगवास थाने पर आरोपीगण गुड्डालाल और बिल्‍मा भील के विरूद्ध अप.क्र. 21/23 धारा 302, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मृगवास थाना टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों को मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्‍य आरोपी गुड्डालाल पुत्र मोतीलाल भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम कांकरया थाना मृगवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं दूसरे आरोपी बलराम उर्फ बिल्‍मा पुत्र हरीसिंह भील उम्र 42 साल निवासी ग्राम कांकरया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मृगवास थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, सउनि तारचंद्र सागर, प्रधान आरक्षक हजारीलाल, आरक्षक पहलवान, आरक्षक अशोक वारिया, आरक्षक महावीर रघुवंशी, आरक्षक नरेन्‍द्र ओझा एवं आरक्षक आलोक रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।