This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

चोरी गईं 05 मोटर सायकिलें बरामद, शातिर बाईक चोर गिरफ्तार

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह में मोटर सायकिलों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का पर्दाफास करते हुये शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार कर, जिसके कब्‍जे से पांचों प्रकरणों में चोरी गई 05 मोटर सायकिलें बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह के अंदर अलग-अलग स्‍थानों से 05 मोटर सायकि‍लें चोरी होने की घटनायें हुईं थी, उक्‍त मोटर सायकिलों के चोरी होने के संबंध में गुना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किये गये :-
दिनांक 23 जनवरी 2023 को फरियादी बृजेश पुत्र मथुरालाल कुशवाह निवासी हरिपुर रोड बूढे बालाजी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमव्‍ही 9772 के दिनांक 21 जनवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा उनके घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 67/23 धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
दिनांक 24 जनवरी 2023 को फरियादी पवन पुत्र पूरन सिंह कुशवाह निवासी भुल्‍लनपुरा गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमके 1696 के दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रीतम वाटिका के पास स्थित पत्‍थर के फड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 70/23 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
दिनांक 28 जनवरी 2023 को फरियादी रामनिवास पुत्र बाबूलाल मीना निवासी विध्‍यांचल कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक आरजे 20 एफएस 4958 के दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रतिष्‍ठा होटल गुना के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 79/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
दिनांक 29 जनवरी 2023 को फरियादी बलवंत पुत्र श्रीकिशन अहिरवार निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएस 9282 के दिनांक 31 दिसंबर 2022 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 82/23 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
दिनांक 30 जनवरी 2023 को फरियादी बादल सिंह पुत्र तोफान सिंह रजक निवासी आजाद कॉलोनी घोसीपुरा केंट गुना द्वारा अपनी हीरोहोण्‍डा सीडी डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएच 2714 के दिनांक 03 जनवरी 2023 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 83/23 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
पुलिस द्वारा उक्‍त पांचों प्रकरणों में एक ही आरोपी मुनव्वर पुत्र बाबू खान निवासी जीनघर गुना द्वारा मोटर सायकिलें चोरी करना पता लगा लिया गया और गत् दिनांक 30 जनवरी 2023 को ही मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी बाईक चोर मुनव्वर पुत्र बाबू खान उम्र 40 साल निवासी जीनघर गुना को दशहरा मैदान गुना से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ पर उक्‍त पांचों प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करना स्‍वीकार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी मुनव्‍वर खांन की निशादेही से चोरी गईं पांचों मोटर सायकिलें बरामद कर ली गईं हैं, जिसमें आरक्षक राजेश सिंह परिहार एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही । गिरफ्तारशुदा आरोपी मुनव्‍वर खांन को न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी से चोरी के अन्‍य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्‍ड पर भेज दिया गया है ।