This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भीषण एक्सीडेंट : कंटेनर की टक्कर से दो मामलों में 03 की मौत, 04 लोग घायल

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के विजयपुर और म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग हुए दो भीषण एक्सीडेंट में 03 लोगों की मौत 04 लोग घायल हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। वहीं राघोगढ़ में लगातार मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, ताजा घटनाक्रम से फिर एक मोटरसाइकिल ठेकेदार की चोरी हो गई।
(01) फरियादी कुलभूषण कत्याल पुत्र ओमप्रकाश कत्याल निवासी 45 बी- इंद्रपुरी थाना गोविन्दपुरा जिला भोपाल ने रिपोर्ट किया कि आज में तथा मेरा भतीजा चिराग अपने कार से गुना से भोपाल जा रहे थे मेरे लडके के साले आशीष अपनी फैमली के साथ कार से दिल्ली से छिंदवाडा जा रहे थे मेरी गाडी पीछे थी आशीष की गाडी आगे थी जैसे ही एबी रोड मीना कम्पलेक्स के सामने पहुचे तो आगे जा रहे कंटेनर क्रमांक HR 38 U 2161 के चालक ने अपनी गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे आशीष की गाडी पीछे से कंटेनर से टकरा गई आशीष अनेजा एवं कार का ड्रायवर अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई । कार में बैठी आशीष की पत्नी दिप्ती के माथे व नाक में चोट होकर खून निकला,04 लोग घायल हो गये ,कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
(02) विजय पाल उर्फ सोनू ने मयना पुलिस को रिपोर्ट किया कि आज सुबह मैं अपने भाई कृष्णपाल , संतोष एवं भतीजे नितिन रघुवंशी के साथ अपने छोटे भाई युधिष्टर की शादी करके गुना से अपने गांव अनंतपुर जा रहे थे मेरी मोटर साईकिल पर मेरा बडा भाई संतोष बैठा था व दूसरी मोटर साईकिल जिसे मेरा छोटा भाई कृष्णपाल उसके साथ भतीजा नितिन बैठा था जैसे ही हम लोग भदौरा गुरुद्वारा के आगे देवेन्द्र रघुवंशी के होटल के सामने पुलिया के पास पहुचे तो हमारे पीछे आ रहा ट्रक (कंटेनर) के चालक द्वारा अपने कंटेनर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर मेरे आगे चल रहे भाई कृष्णपाल की मोटर साईकिल में टक्कर मारदी जिससे कृष्णपाल मोटर साईकिल पर पीछे बैठे भतीजे नितिन के सिर पैर व हाथ में गंभीर चोटे आई कंटेनर का मैने नंबर देखा था जिसका क्र. NL 01 Q 8451 था मौके पर 100 नंबर गाडी आ गई थी जिससे हम लोग नितिन को गुना अस्पताल उपचार हेतु लाये थे अस्पताल में डाक्टर द्वारा नितिन कि मृत्यु होना बताया, मेरे भतीजे नितिन की एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई है।