This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

विद्युत कंपनी द्वारा बकाया राशि की वसूली हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ, ...जाम से निजात पाने के लिए किया ट्रैफिक डायवर्ड

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना विद्युत कंपनी गुना द्वारा विद्युत बिलों की भारी भरकम राशि वसूलने हेतु उपभोक्ताओं के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में 50 हजार से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किये गये हैं। कुर्की की कार्यवाही के दौरान उपभोक्ता अपनी संपत्ति को बेचकर खुर्दबुर्द न कर दें, इसके लिए विद्युत कंपनी के "पदेन तहसीलदार" द्वारा विद्युत बिलों की बकाया राशि की प्रविष्टि संबंधित उपभोक्ता के "खसरे के कालम नम्बर 12" में अंकित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उपरोक्त आदेश कालम नम्बर 12 में प्रविष्टि हेतु संबंधित तहसीलदार (राजस्व) के यहाँ भेज दिये गये हैं। कालम नम्बर 12 में प्रविष्टि होने से संबंधित उपभोक्ता अपनी भूमि का विक्रय नहीं कर सकेंगे, साथ ही उन्‍हें शासन से प्राप्त होने वाले आर्थिक लाभ/ सुविधायें भी प्राप्त नहीं होंगी। विद्युत कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि तत्काल अपने लंबित विद्युत बिलों का भुगतान करें तथा कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।
--------------------------------------
मैरिज गार्डन के कारण शादियों से लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए किया ट्रैफिक डायवर्ड
गुना। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मैरिज गार्डन के कारण शादियों से लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ड करने के निर्देश दिये गए हैं। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना वीरेन्‍द्र सिंह बघेल ने बताया कि ए.बी. रोड पर लगभग 08 मैरिज गार्डन संचालित हैं। शादियों के समय अत्याधिक वाहनों की भीड़, बारात के आवागमन होने के कारण सड़क अवरुद्ध हो जाती है। जिसे आवश्यक कार्य एवं एम्बुलेंस वाहन जाम में फँस जाने के कारण गंभीर स्थितिया उत्पन्न होती है। उक्त सड़क मार्ग बहुत ही संकीर्ण है। यहाँ अनाज मण्डी स्थित होने से किसानों के ट्रैक्टर गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले से तथा भारी अन्य वाहन भी यहाँ से आजे-जाते है। अशोकनगर की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन भी यही से गुजरते है। शिवपुरी और ग्वालियर की ओर भी गुना से वाहनों का अत्यधिक दवाब रहता है। उक्त रोड से इंमरजेन्सी वाहन (एम्बुलेंस, व्ही.आई.पी. मूवमेंट) ग्वालियर-भोपाल की ओर रहता है। उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये यातायात का दवाब अधिक होने के कारण शादियों में बारात निकलते समय यातायात के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है और ट्रैफिक जाम की स्थिती निर्मित होती है। सुगम यातायात संचालन हेतु निम्नानुसार प्रस्ताव की गयी है :-
गुना शहर से दो खम्बा शिवपुरी-ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन मण्डी गेट से ऊमरी रोड होते हुये वायपास से भोपाल, शिवपुरी एवं ग्वालियर की ओर जा सकेंगे। ऊमरी से गुना की ओर आने वाले वाहन वायपास होते हुये दो खम्बा से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। दो खम्बा से शहर में आने वाले भारी वाहन "नो एंट्री समय के पश्चात" रात्रि समय 12:00 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इंदौर से ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन पुराना टोल नाका फतेहगढ़ तिराहे से शहर में प्रवेश न करते हुये वायपास मार्ग का उपयोग कर निकल सकेंगे। ग्वालियर शिवपुरी से गुना की ओर आने वाले हल्के वाहन दो खम्बा से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।