This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लाड़ली बहना योजना : कार्य मे लापरवाही करने पर दो को किया निलंबित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित कैंप के दौरान अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यो की अवहेलना करने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन में रूचि नही लेने के चलते पंचायत समन्‍वयक अधिकारी जनपद पंचायत गुना महेन्‍द्र सिंह झाला को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक द्वारा जारी किए गये हैं। निलंबन अवधि में पंचायत समन्‍वयक अधिकारी श्री झाला का मुख्‍यालय जनपद पंचायत आरोन रहेगा तथा इन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता प्राप्‍त करने की प्राप्‍त होगी।
निम्‍न श्रेणी लिपिक नीतेश जैन को किया निलंबित
लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित कैंप के दौरान अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यो की अवहेलना करने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन में रूचि नही लेने के चलते निम्‍न श्रेणी लिपिक, नगर पालिका परिषद गुना, नीतेश जैन को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना द्वारा जारी किए गये हैं। निलंबन अवधि में श्री जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता प्राप्‍त करने की प्राप्‍त होगी।
लाड़ली बहना योजना: महिलाएं उत्साह से भर रही हैं अपने फॉर्म..
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा प्रात: 8 बजे वीसी के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और प्रत्येक शहरी क्षेत्र की वार्ड में प्रतिदिन कम से कम 100 से लेकर 150 तक पंजीयन हर आईडी पर किया जाना आवश्यक है, सभी अनुविभागीय अधिकारी इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
शहरी क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रत्येक वार्ड में लक्ष्य अनुसार पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, इसकी समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी। इसी तरह सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि हर ग्राम पंचायत में कम से कम 100 से 150 तक पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन के दौरान यह सुनिश्चित करें की महिलाओं को कोई असुविधा न हो। कैंप के आयोजन की उन्हें पूर्व से सूचना दी जावे और प्रत्येक ग्राम पंचायत/ वार्ड की जनसंख्या के मान से कार्य योजना बनाई जावेगी। 30 अप्रैल से पूर्व सभी का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जावेगी।