This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

हल्‍कीबाई की हत्‍या :04 आरोपित गिरफ्तार, 04 फरार, ...कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कुम्‍भराज थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्‍याहेडा में खेत में बकरियां घुसने को लेकर हुये विवाद में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण के 04 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विगत् दिनांक 30 मार्च 2023 को जिले के कुम्‍भराज थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्‍याहेडा में खेत में ब‍करिया घुसने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, इस झगडे में एक पक्ष के 1-संजू मीना, 2-श्रीबाबू मीना, 3-जगन्‍नाथ मीना, 4-मनोज मीना, 5-पंकज मीना, 6-कल्‍याण मीना, 7-मिथुन मीना एवं 8-जीतू चंदेल द्वारा एक राय होकर दूसरे पक्ष के 1-दीवान सिंह कुशवाह, 2-प्रीतम कुशवाह, 3-शिवनारायण कुशवाह, 4-ओमप्रकाश कुशवाह, 5-गजराज कुशवाह एवं 6-हल्‍कीबाई कुशवाह के साथ लाठी, डंडो, कुल्‍हाडी आदि से मारपीट की गई थी । इस घटना के फरियादी प्रीतम पुत्र शिवनारायण कुशवाह की रिपोर्ट पर से आरोपीगण 1-संजू मीना, 2-श्रीबाबू मीना, 3-जगन्‍नाथ मीना, 4-मनोज मीना, 5-पंकज मीना, 6-कल्‍याण मीना, 7-मिथुन मीना एवं 8-जीतू चंदेल निवासीगण ग्राम गोल्‍याहेडा के विरूद्ध थाना कुम्‍भराज में अप.क्र. 70/23 धारा 307, 294, 323, 324, 506, 147, 148, 149 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं घटना में घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्‍सालय गुना भेजा गया, जहां पर दिनांक 01 अप्रेल को हल्‍कीबाई पत्नि शिवनारायण कुशवाह उम्र 65 साल निवासी गोल्‍याहेडा की उपचार के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि इजाफा की गई ।
दिनांक 02 अप्रेल 2023 को ही प्रकरण के 04 आरोपियों 1-संजू मीना पुत्र श्रीबाबू मीना उम्र 22 साल, 2-श्रीबाबू मीना पुत्र जगन्‍नाथ मीना उम्र 56 साल, 3-कल्‍याण मीना पुत्र हरभजन मीना उम्र 38 साल एवं 4-जितेन्‍द्र उर्फ जीतू चंदेल पुत्र रमेश चंदेल निवासीगण ग्राम गोल्‍याहेडा थाना कुम्‍भराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । प्रकरण में फरार शेष 04 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
---------------------------
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित
गुना। प्रदेश में दिनांक 03 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षाएँ अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी।
विदित हो कि इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार 3 अप्रैल 2023 को नियत थी, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।