This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बोरवेल तथा कुएं/ बावड़ियां संरचनाओं को पूर्णतः पाटने के निर्देश ,होगी आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना । अपर मुख्‍य सचिव, मध्‍यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा बिना केसिंग के खुले बोरवेल तथा कुएं/ बावड़ियां, जिन्हें फर्शी-गर्डर/ सीमेंट कांक्रीट से बंद किया गया हो, का सर्वे किया जाने तथा उन्हें पाटने की कार्यवाही के संबंध में समस्‍त कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बोरवेल, जिनकी केसिंग पाईप निकाल ली जाती है, मिटटी धंसक जाने से खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे बोरवेल में बच्चों के गिर जाने की घटनाएं हुई हैं। इसी प्रकार कुओं तथा बावड़ियों के ऊपर फर्शी गर्डर डालकर अथवा सीमेंट काकीट के ऐसे निर्माण कर लिए जाते हैं जिनके धंसकने से गंभीर घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में आपदा प्रबंधन की आकस्मिक परिस्थितियाँ निर्मित हुई जनहानि भी हुई हैं। जिले के समस्त नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों के माध्यम से उपरोक्त प्रकार के बोरवेल तथा कुंओं / बावड़ियों के सर्वे का कार्य आगामी 30 दिवस में पूर्ण किया जावे। ऐसे भूमि स्वामी जिनकी भूमि पर उपरोक्त प्रकार के खुले बोरवेल अथवा कुआं/ बावड़ी पाई जायें उन्हें सूचीबद्ध किया जावे तथा उन्हें ऐसी संरचनाओं को पूर्णतः पाटने के निर्देश दिए जायें।
निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर सम्बन्धित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत अनुविभागीय दण्डाधिकारी को लिखित सूचना देगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऐसे खुले बोरवेल तथा कुएं/ बावड़ी पर से उक्त प्रकार के अवैध निर्माण को विधिवत हटाकर पाटने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही ग्राम पंचायत/ नगरीय निकाय के माध्यम से सुनिश्चित की जावे तथा उक्त कार्य में व्यय होने वाली सम्पूर्ण राशि भूमि स्वामी से वसूल की जावे अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा ऐसे भूमि स्वामियों पर, जिनके द्वारा निर्देशानुसार बोरवेल/ कुएं पाटने से निर्देशों का पालन नहीं किया है, के विरूद्ध युक्तियुक्त आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाये।