This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

10 वर्ष पूर्व के आधार कार्ड कराएं अपडेट, ...तीन बसों पर की गई जब्‍त की कार्यवाही , ...1 लाख 26 हजार 869 किया गया पंजीयन

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना ई-गवर्नेंस जिला प्रबं‍धक गौतम श्रीवास्‍तव ने ब‍ताया कि भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की अधिसूचना दिनांक 24/03/2023 के अनुसार सर्वसाधारण को व्‍यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेटेड रखना है। ऐसे व्‍यक्ति जिन्‍होंने 10 वर्ष या इसके पूर्व आधार बनवाया था, एवं परिवर्तित पते अथवा अन्‍य जानकारी में अपडेट नहीं किया हो, ऐसे सभी आधार धारकों को व्‍यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार डेटा में अपडेट कराने का आग्रह है।
इस संबंध में आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए, यूआईडीएआई ने अपडेट डॉक्‍यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को myAadhaar portal के माध्‍यम से ऑनलाइन एक्‍सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केन्‍द्र पर जा सकते हैं। नई सुविधा आधार धारकों को उनके आधार में व्‍यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्‍तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति देती है। आधार सेंटर पर जाकर डॉक्‍यूमेंट अपडेट करने पर 50 रूपये शुल्‍क देना होगा। नागरिक myAadhaar portal पर जाकर निशुल्‍क में डॉक्‍यूमेंट अपडेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
------------------------------------
तीन बसों को बिना फिटनेस पाये जाने पर जब्‍त की कार्यवाही
गुना। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्‍त जिला परिवहन रवि बरेलिया के मार्गदर्शन में चैक पोस्‍ट प्रभारी वेदप्रकाश बंसल द्वारा यात्री बसों की सघन चैंकिग की गयी। जिसमें बस क्रमांक एम पी 08 पी 1091 बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा एवं बिना मोटरयान जमा किये बिना चलते हुए पाई गई। बस क्रमांक एम पी 08 पी 0255 को जप्‍त कर पुलिस स्‍टेशन कुंभराज में रखा गया हैं एवं वाहन क्रमांक एम पी 08 पी 0246 बस पर मोटर यान पर 15580 रूपये बकाया होने एवं बिना फिटनेस के जब्‍त कर पुलिस स्‍टेशन जंजाली चौकी रखा गया हैं।
---------------------------
लाड़ली बहना योजनांतर्गत 1 लाख 26 हजार 869 किया गया पंजीयन
गुना। गुना जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लाड़ली बहना योजनांतर्गत हितग्राहियों के पंजीयन शिविरों के माध्‍यम से कराये जा रहे हैं, जिसमें सांय 6 बजे तक 1 लाख 26 हजार 869 पंजीयन हो चुके हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 91690 तथा शहरी क्षेत्र में 35179 पंजीयन कराये गये हैं।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की संपूर्ण 70 इंटर्न्स की टीम महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, जिसमे सभी जन सेवा मित्रों ने 4 अप्रैल 2023 तक कुल 8006 ऑनलाइन पंजीयन और 4685 ई-केवायसी का कार्य सफलता पूर्वक किया है।