This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लाड़ली बहना योजना का पोर्टल 6 दिन रहेगा बंद , ...महिला के बाल पकड कर जमीन पर घसीटा, ...09 अप्रैल को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले ने समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रविष्टि करने के लिये ऑनलाइन पोर्टल इन दिनांकों में पूर्णतः बंद रहेगा।
बताया गया है कि शासकीय अवकाश एवं पोर्टल संधारण को दृष्टिगत रखते हुये 9 अप्रैल रविवार अवकाश, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती, वैसाखी, 16 अप्रैल रविवार अवकाश, 22 अप्रैल अक्षय तृतीय, परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर, 23 एवं 30 अप्रैल रविवार अवकाश होने के कारण यह पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के ऐसे कई जिले है, जहां इंटरनेट की कनेक्टविटी नहीं है। ऐसे शेडो एरिया से हितग्राहियों के आवेदन किये जाने के लिये नजदीकी इंटरनेट कनेक्टविटी वाली जगह पर ले जाना आवश्यक होता है, उन हितग्राहियों को कनेक्टविटी क्षेत्र में लाकर आवेदन की प्रविष्टि हेतु अप्रैल के प्रत्येक शनिवार को प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक पोर्टल चालू रहेगा।
-------------------------------------------
09 अप्रैल को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित
गुना। दिनांक 09 अप्रैल 2023 रविवार को 33/11 केव्‍ही लाईन पर मेंटीनेंस कार्य हेतु प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्‍ही केंट फीडर (पावर हाउस सबस्‍टेशन) अंतर्गत कालापाठा, तुलसीबस्‍ती, गुलाबगंज, डोंगापुरा, पटेलनगर, केंट चौराहा, बांसखेडी, गोविंद गार्डन, लूसन बगीचा आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
--------------------------------------
महिला के बाल पकड कर जमीन पर घसीटा
गुना। फरियादिया राजकुमारी बाई पति मुनेश सहरिया उम्र 25 साल नि. ग्राम सोवत ने रिपोर्ट किया कि कल शाम के मै अपने मायके इकोदिया से मेरे गांव सोवत जाने के लिये बस स्टेण्ड आरोन पर बैठी थी, मेरा पति मुनेश मंडी मे सब्जी लेने चला गया था। ग्राम इकोदिया का लखन सहरिया आया और बोला कि अभी तो भाई कि कुटीर का नुकसान किया है ,तेरे भाईयो को देख लूगा । मैने कहा कि मेरे भाईयो ने तेरा क्या बिगाडा है इसी बात पर मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने गाली देने से मना किया सोई लखन ने मेरे बाल पकड कर जमीन पर घसीट दिया। जिससे मेरे सिर मे कमर मे बाये तरफ , बाये हाथ मे तथा दाहिने बखा मे बाये पैर के घुटने के नीचे चोटे आई घटना के समय मेरा पति तथा छोटा भाई मोती आ गये थे लखन भाग गया था ।