This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कोतवाली क्षेत्र से बाईक चुराने वाला भवानी गिरफ्तार, ...जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) दिनांक 20 अप्रैल 2023 को फरियादी सुरेन्‍द्र खटीक निवासी खटीक मौहल्‍ला पुरानी छावनी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 20 अप्रैल 2023 को उसने अपनी काले नीले रंग की हीरो स्पलेंडर प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MM 6366 को दोपहर करीब 02 बजे अपने घर के बाहर खड़ी की थी, जब 03 बजे बाहर आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी, जिसे कोई अज्ञात व्‍यक्ति चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 345/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा बाईक चोरी के उक्‍त मामले में चोरी गई बाईक एवं उसकी चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस के विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण में चोरी गई बाईक को लेकर एक युवक पुरानी छावनी में सकतपुर पुलिया के पास खडा हुआ है, इस सूचना के मिलते ही कोतवाली से पुलिस टीम द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये सकतपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर उक्‍त युवक को प्रकरण में चोरी गई हीरो स्पलेंडर प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MM 6366 सहित दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम भवानी शंकर उर्फ भोला पुत्र कन्‍हैयालाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी कृष्‍णा कॉलोनी ईदगाह बाड़ी गुना का होना बताया एवं जिसके पास मिली बाईक के संबंध में पूछने पर उसने उक्‍त बाईक दिनांक 20 अप्रैल को खटीक मौहल्‍ला पुरानी छावनी से चोरी करना स्‍वीकार किया । बाईक चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी भावनी शंकर कुशवाह से कोतवाली पुलिस द्वारा बाईक चोरी के अन्‍य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है ।
-------------------------------------------------
जुआरियों पर गुना पुलिस की कार्यवाही
जिले के राघौगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्‍त हुई थी कि राघौगढ के कटरा मोहल्ला स्थित कॉम्‍पलेक्‍स के पीछे गली में कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और मौके से 06 जुआरियों को दबोचकर 5020 रूपये सहित तास की गड्डी बरामद की गई ।
राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव द्वारा जुआरियों पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी और जहां पर जुआ खेल रहे 1-गप्‍पा पुत्र मदनलाल सैनी उम्र 35 साल, 2-लाली उर्फ मयंक पुत्र नारायणलाल सैनी उम्र 36 साल, 3-शहनबाज पुत्र शहजाद खां उम्र 19 साल, 4-सचिन पुत्र श्रीलाल गुर्जर उम्र 31 साल, 5-चंदन पुत्र शंकरप्रसाद सोनी उम्र 30 साल एवं मोहन पुत्र श्रीलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासीगण राघौगढ को दबोचकर, जिनके कब्‍जे से कुल 5020/-रूपये नगदी व तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं पकडे गये सभी 06 जुआरियों के विरुद्ध राघौगढ थाने पर अप.क्र. 201/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।