This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

किसानों को 22 लाख 54 हजार राशि का वितरण, ...सट्टा खिलाते चिकना गिरफ्तार, ...03 हजार का इनामी गिरफ्तार

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट गुना में व्‍हीसी के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर सहित जिले के किसान उपस्थित रहें।
गुना जिले में गुना ग्रामीण तहसील के शाहपुर एवं सेंधुआ गांव में 127.440 रकबा प्रभावित हुआ था। जिसके 141 प्रभावित पात्र कृषक खातेधारकों को 22 लाख 54 हजार अतिवृष्टि / ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मान मुख्‍यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से राशि खातों में हस्‍तांतरित की गयी। प्रतीक स्‍वरूप बहादुर सिंह पुत्र भगवार सिंह, श्री दीपक पुत्र शिशुपाल, श्री राजदार सिंह यादव एवं दुर्गेश‍ सिंह यादव को कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्‍यम से डमी चैक प्रदाय किए गये ।
----------------------------------------
लूट, डकैती के मामले में फरार 03 हजार का इनामी गिरफ्तार
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना दिनांक 08 जून 2022 को फरियादी अभिषेक पुत्र लल्लू अहिरवार निवासी ग्राम रिजौदा, थाना आरोन द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 07 जून 2022 की रात्रि में उसके घर में कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए और उसके तथा उसकी पत्नि के साथ लाठी, फर्सा आदि से मारपीट कर बदमाश उसकी पत्नि का सोने का एक मंगल सूत्र, 20 हजार रुपये नकदी एवं दो मोबाईल लूटकर ले गए हैं । जिस पर से थाना आरोन में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/2022 धारा 394 भादवि इजाफा धारा 395 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
प्रकरण में आरोन थाना पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 03 जुलाई 2022 को 03 आरोपियों 1-भैयालाल भील निवासी ग्राम सहरखेडा थाना जामनेर, 2-महेश भील निवासी ग्राम अंतपुर थाना जामनेर हाल ग्राम मरेठिया थाना आरोन एवं 3-तोरन सिंह यादव निवासी ग्राम भैंसावला थाना राधौगढ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । प्रकरण में शेष फरार 03 आरोपियों 1-रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम कुसमान, 2-उस्ताद भील एवं 3-भीकम भील निवासीगण ग्राम बलरामपुरा थाना जामनेर की गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
गत दिनाक 27 अप्रैल 2023 को प्रकरण में फरार तीनों आरोपियों के संबंध में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोन थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्वाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे 01-01 हजार रुपये के तीनों इनामी आरोपियों 1-रघुवीर सिंह पुत्र मान सिंह यादव उम्र 53 साल निवासी ग्राम कुसमान, 2-उस्ताद पुत्र रंगलाल भील उम्र 25 साल एवं 3-भीकम पुत्र सरबन भील उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम बलरामपुरा थाना जामनेर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
------------------------------------
आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते चिकना गिरफ्तार
गुना । गत् दिनांक 27 अप्रैल 2023 में जिले के कैंट थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के गुलाबगंज स्थित मस्जिद वाली गली में एक व्‍यक्ति के राजस्‍थान रॉयल एवं चैन्नई सुपर किंग टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी, प्राप्‍त सूचना पर कैंट थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मौके से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे सटोरिए जावेद खान को दबोच लिया गया ।
पुलिस द्वारा गुलाबगंज स्थित मस्जिद वाली गली में पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति मोबाइल पर मैच देखते हुए आने-जाने वाले लोगों से टीमों की हार-जीत एवं रनों पर रुपयों से दाव लगाकर सट्टा खिला रहा था, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, उसने पूछताछ पर अपना नाम जावेद खान उर्फ चिकना पुत्र वहीद खान उम्र 32 साल निवासी कालापाठा, कैंट, गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1,530 रुपये नकदी व एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ । जिसके पास से बरामद मोबाइल को चेक करने पर उसमें आईपीएल सट्टे का 11.50 लाख रुपये का हिसाब-किताब पाया गया । जिसने पूछताछ पर बताया कि वह दतिया निवासी पंकज मुदगल से कमीशन पर आईपीएल सट्टे की आईडी लेकर लोगों को सट्टा खिलवा रहा है । इस पर से आरोपी सट्टेबाज जावेद खान एवं पंकज मुदगल के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 350/23 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा 109 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई । प्रकरण की विवेचना में जिले के आरोन निवासी नितिन सोनी एवं सुनील पाल तथा गुना की भार्गव कॉलोनी निवासी आदर्श शर्मा एवं सुरेन्द्र के भी दतिया निवासी पंकज मुदगल के साथ आईपीएल सट्टा खिलाने में नाम सामने आए हैं, पुलिस द्वारा जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
------------------------------------
निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग गुना, बदरवास, अशोकनगर में
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन देहरादून से पधारे मिशन के ज्ञान प्रचारक रविंद्र बड़ौनी की हजूरी में 29 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक निरंकारी सत्संग भवन दलवी नगर गुना में एवं शाम 05 से 07 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला बदरवास में।
और 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 11 से 01 बजे तक माधव भवन गांधी पार्क अशोकनगर में आयोजित की जाएगी। गुना संगत के संयोजक ने आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से इन सत्संगो में शामिल होने की विनती की है।