This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

1.25 करोड़ रु. के सोने के साथ दो लोग हिरासत में, ...7 IPS को नई जिम्मेदारी

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


मध्यप्रदेश। RPF और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन से दो लोगों को सोने के साथ हिरासत में लिया है। सोने की कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई जा ही है। दोनों जबलपुर के रहने वाले हैं। शक्तिपुंज ट्रेन से कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने की फिराक में थे। पूछताछ की जा रही है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी बने आशीष अग्रवाल
चुनावी तैयारियों में जुटी BJP ने अपने मीडिया डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया है। लोकेंद्र पाराशर की जगह आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। लोकेंद्र पाराशर प्रदेश मंत्री, ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
7 IPS को नई जिम्मेदारी
मप्र के गृह विभाग ने सात IPS के ट्रांसफर किए हैं। 23 दिन बाद मुरैना को नया SP मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अप्रैल को मुरैना SP आशुतोष बागरी को हटाने के आदेश दिए थे। आज जारी लिस्ट में भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का SP बनाया गया है। खरगोन के एडिशनल एसपी मनीष खत्री को भिंड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल का ट्रांसफर कैंसिल करते हुए उन्हें इंदौर में ही पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) सूरज कुमार वर्मा पहली वाहिनी विसबल इंदौर के सेनानी बने। पहली वाहिनी विसबल इंदौर की सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को पीटीसी इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भुटिया के पास आरएपीटीसी के सेनानी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। पीएचक्यू में एआईजी आशुतोष बागरी को 17वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद पुलिस उपायुक्त (जोन 2) इंदौर पदस्थ किया गया है।
-------------------------------------
अमरनाथ यात्रा : पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी
भोपाल। अमरनाथ की पवित्र यात्रा इस वर्ष एक जुलाई से शुरू हो रही है। इसके लिए बैंकों के जरिए पंजीयन प्रक्रिया चल रही है। 17 अप्रैल से भोपाल के तीन बैंको में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे बायोमेट्रिक व्यवस्था बनी हुई है। अधिक समय लगने से लोग पंजीयन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि बाबा बर्फानी की यात्रा की पंजीयन प्रक्रिया सरल बनाई जाए। इससे पंजीयन करने में अधिक समय नहीं लगे। 12 दिनो में सिर्फ भोपाल से आन लाइन व आफलाइन ढाई हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कराए हैं। बैंकों के जरिए आफलाइन व आफलाइन अब तक 2500 यात्रियों ने ही पंजीयन कराए हैं। हर वर्ष इतने दिनों में पांच हजार यात्री पंजीयन करा लेते थे। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया और सरल करने की जरूरत है, जिससे अधिक संख्या में यात्रियों के पंजीयन हो सकें।
अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने भोपाल के चार डाक्टरों को फिटनेस प्रमाण बनाने के लिए नियुक्त किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का फिटनेस प्रमाण पत्र सिर्फ दो ही डाक्टर बना रहे हैं। इसलिए भी पंजीयन कम हो रहे हैं। अमरनाथ यात्रा से जुड़े हुए कई धार्मिक संगठनो ने डाक्टर बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड को पत्र लिखा है।
आनलाइन पंजीयन पर अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम तरफ से जाने के लिए सात जुलाई तक श्रद्धालुओ के संख्या पूरी हो गई है। अब सात जुलाई के बाद के दर्शन पंजीयन हो रहे हैं, जबकि बैंकों चार जुलाई के बाद के पंजीयन मिल रहे हैं। वही बालटाल तरफ से आनलाइन व आफलाइन छह जुलाई तक पंजीयन हो चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए ग्रुप में जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीयन शुरू हो गया है। समूह पंजीयन के लिए 220 रूपये शुल्क रखा गया है। वहीं व्यक्तिगत आनलाइन पंजीयन 220 व आफलाइन पंजीयन फीस 120 रूपये है।
---------------------------------------------
पुरानी पेंशन को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा आंदोलन, एकजुट हुए कर्मचारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं। कर्मचारियों ने शनिवार को भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन, महंगाई भत्ता, महंगाई राहत समेत कई मांगे प्रमुखता से उठाई है। उनका कहना है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। इसका फायदा प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक परिवार को मिलेगा।
इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर यह धरना-प्रदर्शन किया गया। जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना दिया गया। इसमें केंद्रीय दर और केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता /सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत पिछले कई सालों के एरियर के साथ देने की मांग की गई। साथ ही 7वें वेतनमान के मुताबिक मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने, पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त करने, कर्मचारियों की पदोन्नति समय मान वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की वेतन विसंगति टैक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती करने, आउट सोर्स प्रथा बंद करने, पेंशन के लिए 25 साल की सेवा पर पूरी पेंशन, संविदा एवं स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति/नियमित वेतनमान देने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने का मांग पत्र सौंपा गया।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी कहते हैं कि एक जनवरी 2005 के बाद जो भी सरकारी भर्ती हुई है, उसमें पुरानी पेंशन लागू नहीं है। जो बहुत ही गलत निर्णय है। कर्मचारी के लिए इससे ज्यादा दुखदायी समस्या कोई नहीं हो सकती। शिवराज सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन प्रणाली को तत्काल लागू करना चाहिए। क्योंकि सेवानिवृत्ति के बाद कई कर्मचारी बीमारियों की गिरफ्त में भी आ जाते हैं। उन्हें परिवार का साथ नहीं मिल पाता है, ऐसे में वे अपना ध्यान रख सकें। ऐसे में पुरानी पेंशन स्कीम ही सभी सरकारी कर्मचारियों को राहत देगी। नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी या उनके परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर देना चाहिए।
यह लोग थे मौजूद-धरने में मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष एम पी द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, विजय रघुवंशी महमूद खान जिलाध्यक्ष संजय दुबे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष अतुल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक, रत्नेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह बघेल मुकेश खरे, एसएल पवार भोपाल जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, कोषाध्यक्ष एसएल पंजवानी, उपाध्यक्ष कैलाश सक्सेना, प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव जिला अध्यक्ष राम कुंडल सेन मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ अध्यक्ष साबिर खान, रियाज अली खान अर्जुन सिंह मेहरबान खान, वसीम खान, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एलएन कैलासिया, अध्यक्ष सुधीर भार्गव, भोपाल जिलाध्यक्ष राम कुंडल सेन और मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभाष वर्मा आदि नेता मौजूद थे।