This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लाड़ली बहना योजना : 10 जून को 1000 रूपये प्रथम किश्त खाते में होगी जमा,आवेदन की अंतिम तिथि आज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर द्वारा लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्‍मी फ्रेण्‍डली उत्‍सव के संबंध में विभिन्‍न अधिकारियों की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में ली गयी। बैठक में विभिन्‍न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत शेष रही महिलाओं के 30 अप्रैल 2023 को भी पंजीयन किये जावेगें तथा 1 मई 2023 को अंतिम सूची ग्राम पंचायत एवं वार्डो पर प्रदर्शित की जावेगी तथा 1 मई 2023 से 15 मई 2023 तक आपत्ति पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होगी। जिनकी जांच जनपद पंचायत एवं नगरपालिका द्वारा गठित जांच दल द्वारा जांच की जावेगी एवं आपत्तियों का निराकरण 16 मई 2023 से 31 मई 2023 तक किया जावेगा तथा 1 जून 2023 अंतिम सूची प्रकाशित की जावेगी। जांच दल द्वारा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत जाये।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों के बैंक खाते आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय की समीक्षा भी की गई तथा निर्देश दिये गये है कि पंजीकृत लाडली बहनों के शत प्रतिशत खाते आधार से लिंक एवं डीबीटी सकिय कराये जावें। इस बावत् बैंकों की भी पुनः डीएलसीसी की बैठक आयोजित कर ली जावें। कोई भी लाड़ली बहना अपने व्यक्तिगत बैंक खाते को आधार से लिंक कराने एवं डीबीटी सकिय हेतु शेष न रहे ताकि 10 जून 2023 को 1000/- रूपये प्रथम किश्त उनके खाते में जमा किये जायेंगे।