This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सटोरिये से 11.60 लाख का सामान जप्‍त, मोबाईलों में मिला 01 करोड़ का हिसाब

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पाखरियापुरा में ए.बी. रोड़ किनारे खड़ी एक इनोवा कार में एक व्‍यक्ति के बैठे होकर, जिसके द्वारा आईपीएल में मुंबई इंडियन्‍स एवं किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्‍त हुई थी । प्राप्‍त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्‍परतापूर्वक कार्यवाही की गई और मौके से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरिये को दबोचकर कार, मोबाईल, नगदी सहित करीबन 11.60 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया ।
चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर द्वारा आइपीएल सट्टे की प्राप्‍त सूचना पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम बिना कोई विलंब किये तुरंत ग्राम पाखरियापुरा पहुंची एवं जहां पर देखा तो ए.बी. रोड़ किनारे खड़ी इनोवा कार क्रमांक MP07 BA 4610 में बैठा एक व्‍यक्ति मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट मैच देखते हुये दिखाई दिया, जिसके द्वारा पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम आशुतोष पुत्र रामलखन शर्मा उम्र 32 साल निवासी हरिशंकरपुरा ग्‍वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 55,000 रूपये नगदी एवं दो स्‍मार्ट फोन बरामद हुए । पुलिस द्वारा जिससे बरामद मोबाइलों को चैक करने पर दोंनो मोबाईलों में ऑनलाईन सट्टा खिलाने की अलग-अलग दो आईडी संचालित मिलीं एवं जिनमें आईपीएल क्रिकेट ‍मैचों में सट्टे का करीबन 01 करोड़ रूपये का हिसाब-किताब होना पाया गया । पुलिस द्वारा पकड़े गये सट्टेबाज आशुतोष शर्मा के कब्जे से इनोवा कार क्रमांक MP07 BA 4610 कीमती 10 लाख रूपये, आईपीएल क्रिकेट ‍मैचों पर सट्टे के करीबन 01 करोड़ रूपये के हिसाब-किताब यूक्‍त एक आईफोन व एक सेमसंग कंपनी का जेड फोल्‍ड मोबाईल कुल कीमती 1.05 लाख रूपये एवं 55,000 रूपये नगदी सहित कुल 11.60 लाख रुपये का मशरूका विधिवत जप्त किया जाकर सट्टेबाज आशुतोष शर्मा के विरुद्ध चांचौडा थाने में अप.क्र. 197/23 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।