This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आक्रोशित लोगों के आगे बेबस पुलिस: पुलिस के सामने हथियारों की दम पर बस में तोड़फोड़

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

आक्रोशित लोगों के आगे बेबस पुलिस: पुलिस के सामने हथियारों की दम पर बस में तोड़फोड़
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव समाज के युवक की हत्या के मामले में आक्रोशित लोगों के आगे पुलिस बेबस नज़र आई और हथियारों की दम पर लोगों ने टोल टैक्स पर एक गुर्जर समाज की बस में जमकर तोड़फोड़ की।
यह है पूरा घटनाक्रम
सरपंची चुनाव को लेकर युवक की हत्या हुई है। क्योंकि लंबे समय से सरपंच पद पर गुर्जर समाज के व्यक्ति का कब्जा चला रहा था। और इस वार मृतक ने किसी महिला को खड़ा करके चुनाव जीता दिया। इसी रंजिश के चलते इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।
मृतक का नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र प्रेमसिंह यादव निवासी ग्राम सोठी है। पुलिस के अनुसार, मोहर सिंह के साथ बुधवार रात बारोदिया कला गांव में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में एबी रोड पर सूकेट गांव के कुछ लोगों ने इन्हें रोक लिया। पंचायत चुनाव की रंजिश पर दोनों के साथ मारपीट की गई। इसमें लक्ष्मीनारायण और मोहरसिंह घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए गुना लाया गया। गुरुवार रात को लक्ष्मीनारायण यादव ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए, और स्थानीय सिटी कोतवाली का घेराव किया, आक्रोशित लोगों ने जयस्तंभ चौराहे पर भी लंबे समय तक जाम लगा दिया। जाम लगाने से शहर का माहौल कुछ देर के लिए अफरा-तफरी में तब्दील हो गया। पुलिस ने इस घटनाक्रम में धारा 302 का इजाफा किया है। परिजनों के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम एक दर्जन लोगों ने दिया है। और लोगों की मांग है कि आरोपियों के घर आज ही तोड़े जाएं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और यादव समाज के लोगों की बातचीत चल रही थी. आक्रोशित लोगों के आगे पुलिस बेबस नज़र आई और हथियारों की दम पर लोगों ने टोल टैक्स पर एक गुर्जर समाज की बस में जमकर तोड़फोड़ की।