This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

4 लाख 98 हजार रुपये की राशि का कर्मचारी द्वारा गबन करने पर मामला दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले में कंपनी के कर्मचारी द्वारा ट्रैक्टर फाइनेंस की किस्त नगद लेकर कंपनी की रसीद देकर उक्त राशि कंपनी के खाते में जमा न करने पर कंपनी के हेड द्वारा कर्मचारी के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
फरियादी नितिन शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी फ्लेट न. 204, सी व्लाक स्टर्लिगं ग्लोव ग्राण्ड, होशंगावाद रोड, थाना मिशरौद, जिला भोपाल ने पुलिस को बताया कि मैं सीएनएच इन्ड्रस्ट्रीयल कैपिटल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का आथौराईज होकर स्टेट हेड के पद पर कार्यरत हूँ यह है कि चन्द्रशेखर मीना जी.आई. कम्पनी के द्वारा आवेदक कम्पनी मे ट्रेक्टर फायनेंस करने का एवं फायनेस राशि की किश्तों को कलेक्शन करने का कार्य करता था, जिसे कम्पनी द्वारा अक्टूबर 2020 से उक्त कार्य हेतु रखा गया था। चन्द्र शेखर मीना द्वारा कम्पनी का कार्य करते हुये कम्पनी द्वारा फायनेन्स की गई राशि को ग्राहको से नगद प्राप्त कर उन्हें कम्पनी के नियमानुसार रसीदे प्रदान की गई और उक्त राशि को चन्द्रशेखर मीना द्वारा कम्पनी के खाता क्रमांक 50200009083410 मे ग्राहको के क्लाईन्ट कोड अनुसार एचडीएफसी बैंक में जमा कराना था परन्तु जमा नही कराई गई है, और उक्त राशि जमा न करते हुये उक्त राशि का बेईमानी से दुर्विनियोग कर लिया है।
चन्द्रशेखर ने शिकायतकर्ता कम्पनी से कर्ज लेकर ट्रेक्टर खरीदने बाले गरीब किसानों कि गाडी कमाई दुर्विनियोग कर ली है । यह है कि चन्द्रशेखर द्वारा जिन ग्राहको से किश्त की राशि ली गई और ग्राहकों को रशीद दी गई उनका विवरण निम्नानुसार हैः- 1. जगदीश अहिरवार रसीद क्रमांक 885146 राशि 93,610 रुपये 2. रामचरण अहिरवार रसीद क्रमांक 885351 राशि 62,000 रुपये 3. लक्ष्मीनारायण धुरीलाल रसीद क्रमांक 890224 राशि 85,500 रुपये 4. भामा बंजारा रसीद क्रमांक 894705 राशि 85,000 रुपये 5. यशपाल रसीद क्रमांक 906033 राशि 94,000 रुपये 6. राजा भैया इमरत सिह रसीद क्रमांक 911753 राशि 78,000 रुपये उपरोक्त अनुसार कम्पनी के कर्मचारी चन्द्रशेखर मीना पिता रामेश्वर मीना निवासी मकान न. 73 ग्राम जमुनिया कला तहसील चाचौडां जिला गुना द्वारा कुल 4,98,110 रुपये की राशि का बेईमानी पूर्वक दुर्विनियोग कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी चन्द्रशेखर मीना पिता रामेश्वर मीना निवासी मकान न. 73 ग्राम जमुनिया कला तहसील चाचौडां जिला गुना के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।