This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अस्पताल की साईट पर डले टोल फ्री नंबर से हुई धोखाधडी, खाते से 96000 रुपये कटे

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादिया प्रीति पुत्री कालीचरण गुप्ता उम्र 43 साल निवासी दुबे कालोनी गुना ने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी का स्वास्थ्य ठीक न होने से उनके इलाज हेतु मैने गुगल क्रोम पर राम हाईटेक अस्पताल गुना का कान्टेक्ट नंबर सर्च किया जिस पर मुझे अस्पताल का टोल फ्री नंबर 180041232051 मिला जिसपर मैने अपने मो से संपर्क कर अस्पताल मे इलाज हेतु अपने पिताजी का अपोइन्टमेन्ट लेने के लिये कहा तो उनके द्वारा उनके व्हाट्सअप मोबाईल नंबर 9021739106 से मेरे मोबाईल नंबर पर एक लिंक भेजी जिसपर मैने क्लिक करके ओपन किया और उसपर अपने पिताजी का नाम एवं उम्र भर दी एवं मेरे फोन पे की पिन नंबर भी मैने उसमे भरदिया था उसके बाद मुझे संदेह हुआ तो मैने फोन कट कर दिया और उसी साईट पर उपलब्ध अन्य मोबाईल नंबर पर काल कर तत्काल इसकी सूचना राम हाईटेक अस्पताल प्रबंधक को दी उसके बाद अगले दिन शाम को मेरे एसबीआई खाता शाखा गेल विजयपुर से 96000 रुपये कट गये जिसकी सूचना मैने तत्काल अस्पताल वालों को दी तो उनके द्वारा साईट पर डले हुए टोल फ्री नंबर 180041232051 , 7942701019 को हटा दिया । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखाधडी कर मेरे खाते से 96000 रुपये काट लिये ।
-----------------------------
फरियादी शाबिर अली पुत्र मुन्नवर अली उम्र 24 साल निवासी बरबटपुरा थाना केन्ट जिला गुना ने पुलिस को बताया कि रात करीबन 09.00 बजे मै अपनी मोटरसाईकल क्र एम पी 08 एम पी 9114 से मय अपने साले इरशाद अली के साथ नजुल कालोनी के पास डीएनडी स्कूल के सामने मोटरसाईकल खडी करके पास अपने मिलने वाले के जगवीर चौहान के घर गये थे जब मैं लौट कर आा तो मेरी मो.सा. नहीं मिली मैंने आसपास पता किया मगर कोई पता नहीं चला मेरी मो.सा. कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया मो.सा. का इंजन नंबर HA11EPH9D10308 एवं चैचिज नंबर MBLHAR051H9D40459 है।