This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

चोरी की 06 वारदात:नल जल योजना के 02 ट्रक पाइप, दुकान के ताले तोड़कर नगदी सहित चांदी की मूर्ति और 04 मोटरसाइकिल चोरी

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की कुल 06 वारदातों में दो ट्रक नल जल योजना के पाइप, एक दुकान के ताले तोड़कर 8 हजार रूपये नगद और तीन चांदी की मूर्तियां सहित चार थाना क्षेत्रों में 04 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें घटित हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
(01) फरियादी पप्पू लोधी पुत्र इंद्रपाल सिंह लोधी उम्र 31 नि. ग्राम छतैनी थाना धरमपुर जिला पन्ना (म.प्र) (सुपरवाईजर डबल्यूपीआईएल लिमिटेड) ने पुलिस को बताया कि मै डबल्यूपीआईएल लिमिटेड कंपनी मे सुपरवाईजर के पद पर हूं नल जल योजना के तहत थाना सिरसी क्षेत्र मे जल निगम विभाग के डीआई पाईप बिछाने का कार्य चल रहा है थाना सिरसी मे धानबाडी क्षेत्रांतर्गत काफी संख्या मे जल निगम विभाग के डीआई पाइप रखे हुये हैं चूंकि अभी धानबाडी क्षेत्र मे काम नहीं चल रहा है दूसरी साईट पर काम चल रहा है रात्रि को मै अपने साथी नकुल कुशवाह के साथ धानबाडी क्षेत्र मे हमारी कंपनी के रखे डीआई पाईपों की चैकिंग करने के लिये निकला व रात्रि करीबन 1.30बजे करीबन की बात है हम ग्राम गणेंशखेडा के आगे रोड पर पहुंचे तो अशोक लिलेन्ड कंपनी ट्रक रजि.नं HR38A09146 एवं ट्रक नं.HR38AE4624 मे डीआई पाईप हाईड्रा से भरे हो रहे थे जो हाइड्रा दीपक नामदेव नि.गुना का है जिससे ट्रक नं. HR38A09146 मे 03 डीआई पाईप व ट्रक नं HR38AE4624 मे 06 डीआई पाईप भऱे हो गये थे कुल कीमती 360000रु भरे हो गये थे मुझे देखकर दोनो ट्रकों के चालक मौके से भाग गये उनका पीछा किया नही मिले मौके पर तीन लडके मिले जिनसे मैने व मेरे साथी नकुल ने नाम पूंछा तो अपने नाम विक्की शाह पुत्र रसूला शाह नि.दौसेरा मुनसेरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश ,एहसान खान पुत्र शोयब खान नि.पेमाखेडा थान कुनाना जिला मेवात हरियाणा, सोहैल खान पुत्र नजमुद्दीन नि.आलमपुर थाना दौज जिला फरीदाबाद हरियाणा का होना बताया व ट्रक चालकों का साथी होना बताया एवं ट्रक चालकों के संबंध मे जानकारी ली तो बताया कि ट्रक नं HR38AE4624 नसीम खान पुत्र आमीन खान नि. आलमपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा एवं दूसरा ट्रक क्र. नं HR38A09146 साजिद खान पुत्र याकूब खान नि.आलमपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा का है फिर हमने हाईड्रा वाले से पूंछा तो उसने बताया कि साजिद खान ने मुझे बताया था कि इस साईट का काम बंद है दूसरी साईट पर पाईप भिजवाना है चूंकि दीपक नामदेव नि.गुना का हाईड्रा पहले भी हमारी कंपनी मे काम कर चुका है यदि हम लोग मौके पर नही पहुंचते तो पाईप चोरी हो जाते हमने रात भर भागे हुये ट्रक ड्राइवरों को ढूंढा पर वह नही मिले दोनो ट्रक पाईप भर हुये मौके पर खडे हैं पुलिस ने जुर्म धारा 379 भादवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
(02) फरियादी आशीष कुमार पुत्र गोपालकृष्ण सुमन उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र.09 जैन मंदिर के पीछे कुंभराज ने पुलिस को बताया कि मेरी भमावद रोड मंडी गेट के पास सीमेंट सरिया की दुकान है जिस पर मेरे बडे भाई विपिन सुमन बैठते है रात करीब 8 बजे मेरे भाई दुकान बंद करके घर आ गये थे फिर रात करीब 11 बजे मैं अपनी दुकान के पास से निकला था तब मेरी दुकान की शटर सही सलामत थी आज सुबह करीब 8 बजे मेरे भाई विपिन सुमन दुकान खोलने दुकान पर गये तो उन्हें दुकान का शटर ऊपर से टूटा दिखा तो उन्होंने मुझे फोन लगाया तब मैं दुकान पर गया और देखा कि हमारी दुकान का शटर ऊपर से टूटा था फिर मैने दुकान का शटर खोलकर भीतर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था तथा दराज का लौक टूटा हुआ था दराज में रखे हुए 8000 रूपये जिनमें पचास पचास के नोटों की एक गड्डी तथा कुछ 10 एवं 20 रूपये के नोट थे एवं तीन चाँदी की गणेश व लक्ष्मी जी की छोटी मूर्तियाँ तथा दो पासबुक श्री कृष्णा बिल्डिंग मटेरियल के नाम की तथा एक खाली चैकबुक श्री कृष्णा बिल्डिंग मटेरियल के नाम की नहीं मिली जिन्हें कोई अज्ञात चोर रात्रि में दुकान का ऊपर से शटर तोडकर चोरी कर ले गया
(03) फरियादी शिवचरण पुत्र प्रीतम सिंह चंदेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमोदा चक ने पुलिस को बताया कि मैं शादी समारोह में कामेश्वर ढाबा गुरैया आरोन में आया था रात करीब 8.30 बजे मेहमानों की स्वागत कर रहा था रात करीब 9 बजे मैंने मेरी मोटर साईकिल होण्डा सीडी डीलक्स क्रमांक MP08--MH -6460 को जो ढाबा के बाहर रखी थी जाकर देखा तो मेरी उक्त मोटर साइकिल मेरे द्वार रखे स्थान पर नहीं मिली । जिसे आसपास तलाश किया नहीं मिली । मेरी उक्त मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया ।
(04) फरियादी सौरभ पुत्र रवि कुमार सोनी उम्र 28 साल निवासी चाचौडा ने पुलिस को बताया कि मैं चाचौडा का रहने वाला हूँ बीनागंज झण्डा चौक पर सोने चांदी के जेवर बेचने की दुकान करता हूँ दिनांक 19/05/23 की रात्रि लगभग बजे की बात है मेरी मोटर सायकिल हीरों ग्लेमर ब्लेक कलर की जिसका इंजिन नम्बर JA06EJ1- JHHH41884 है चेसिस नम्बर MBLJA06AMGGH33538 है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP08MP6278 है पुरानी इस्तेमाली की. 20,000/- रूपयें की कोई अज्ञात चोर मेरी दुकान के सामने खडे पर से चोरी कर ले गया है ।
(05) फरियादी वीरपाल सिह राजपूत पुत्र हुकुम सिह राजपूत उम्र 29 साल निवासी विवेक कालौनी डाक्टर संतोष जाटव का मकान गुना ने पुलिस को बताया कि मै पगारा फैक्ट्री मे काम करता हूँ शाम 6.00 बजे मै पगारा फैक्ट्री मे काम पर कमरे मे ताला लगाकर चला गया था मेरे बच्चे गांव गये हुये है दिनांक 04.06.23 को सुबह 7.30 बजे डियूटी पर से वापस आया तो देखा चैनल गेट एवं कमरा का ताला टुटा हुआ था मेरी मोटरसाईकिल होण्डा साईन ग्रे कलर जिसका नं.MP08ZA0913 है जो कमरा मे रखी थी वह नही मिली दिनांक 03.06.23 की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है
(06) फरियादी देवकी नंदन पुत्र रामचंद्र दास कासट उम्र 67 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 पायगा मोहल्ला कुंभराज ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 5 बजे की बात होगी मैं अपनी दुकान से अपनी मोटर साईकिल होण्डा सीबी साईन क्रमांक MP08MS8052 से अपने घर गया था मैं अपनी मोटर साईकिल घर के बाहर लौक करके घर में चला गया करीब 20 मिनट बाद मैं अपने घर से आया तो मैने देखा कि मेरी मोटर साईकिल बाहर नहीं थी मैं अपनी मोटर साईकिल की आज तक तलाश करता रहा लेकिन कोई पता नहीं चला मेरी मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया