This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

डाक विभाग ने 6000 खाते खोले, ...दो मोटर सायकल चोरी कर भाग रहे 03 पारदी गांव वालो ने पकड़े

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना अधीक्षक डाकघर गुना डाक संभाग द्वारा बताया गया कि गुना कलेक्टर के निर्देशन में भारतीय डाक विभाग के द्वारा जिले में लाड़ली बहना योजना के खाते को खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले के 60 से अधिक कर्मचारी लाड़ली बहना योजना के खाता खोलने के लिए लगाए गए हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता डाक कर्मचारियों के द्वारा मात्र 2 मिनट में खोला जा रहा है, इसी प्रकार डीबीटी का रजिस्ट्रेशन कार्य भी किया जा रहा है। डाक कर्मियों के द्वारा लाड़ली बहना योजना के खाते बहनों के घर-घर जाकर एवं शिविरों के आयोजन के माध्यम खाते खोले जा रहे हैंl
उल्लेखनीय है की गुना जिले में लाड़ली बहना के अभी तक 6000 से अधिक खाते डाक विभाग खोल गए हैं। इस संबंध मे अपील की गयी हैं की जिन महिलाओं को खाता खोलने या डीबीटी इनेबलिंग में कोई समस्या हो वह नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकती हैं।
--------------------------------------------
दो मोटर सायकल चोरी कर भाग रहे 03 पारदी गांव वालो ने पकड़े
गुना। कल्याण सिंह पुत्र लाखन सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नौहर का रहने वाला हूँ । खेती का काम करता हूँ । रात करीबन 04.30 बजे की बात होगी मैं घर के अंदर कमरे में गेट खोलकर सो रहा था परिवार वाले छत पर सो रहे थे तभी मुझे थोडी आवाज आज आई तो मेरी नींद खुल गई मैंने उठकर देखा मेरे घर का मैन गेट खुला पडा था और ताला टूटा पडा था मेरी पल्सर मोटर सायक 160 सी.सी MP08MQ0685 और हीरो डीलक्स मोटर सायकल MP08MX 2272 घर के अंदर रखी थी जो नहीं दिखीं जिन्हे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये ।
इतने में मुझे घर के बाहर रास्ते में चार आदमी मोटर सायकलों से गुना तरफ जाते हुये रोड में दिखे मैंने चिल्लाचोंट की तो वे चारों मोटर सायकलों को लेकर भाग गये फिर उसके वाद मैंने मेरे पिता लाखन सिंह यादव जीजा बृजेन्द्र सिंह यादव ,भाई देशराज यादव और भाई देवेन्द्र यादव को बुलाकर मोटर सायकलों से उन चोरों का पीछा करते हुये बादली गांव के रास्ते से जंगल में पहुंचे तो ग्राम ओखरीखेडा गांव के रास्ते में तीन लोग जाते दिखे जिन्होनें हमको देखकर जंगल में दौड लगा दी जिन्हें हमने मोटर सायकलें दौडाकर पकड लिया हमने उनसे उनका नाम पता पूछा तो 01.राजवीर पारदी निवासी गढलागिर्द,02.विक्रांत पारदी नि.हड्डीमील गुना,03.किशनलाल बाबरी निवासी छोटी सादरी (राज.) का होना बताया हमने मोटर सायकलों के बारे में पूछा तो राजवीर पारदी ने पल्सर मोटर सायकल को अपने पिता महेन्द्र पारदी द्वारा लेकर भाग जाना बताया और मेरी हीरो डीलक्स मोटर सायकल ओखरीखेडा गाव के जंगल में झाडियो में छुपाना बताया इतने में ओखरीखेडा गांव के जंगल से आते समय ओखरीखेडा गांव तरफ से 4-5 औरतें आ गई जो हमसे बोलीं कि तुम हमारे तीनों लडकों को मत ले जाओ हम तुम्हारी पल्सर मोटर सायकल वापस करवा देंगे तुमने नहीं छोडा तो हम तुम्हांरे खिलाफ उल्टा सीधा केस लगा देंगे । फिर हम तीनों लडकों को अपने साथ लेकर नौहर आ गये फिर मैंने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी उपरोक्त रिपोर्ट पर से धारा- 457,380 IPC की लेख की गई