This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मंदिर से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति चोरी, ...फरार तीन आरोपियों पर गुना एस.पी. ने रखा इनाम

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर की खिड़की तोड़कर उसमें रखें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फरियादी बंटी पारीक पुत्र स्व. ओमप्रकाश पारीक उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 06 किला परिसर राघौगढ ने पुलिस को बताया कि मैंने शाम 06 बजे चचौदिया मंदिर किला रोड पर पूजा की थी फिर मैं अपने घर आ गया था सुबह 07.55 बजे पुनः पूजा करने चचौदिया मंदिर गया तो देखा मंदिर की खिडकी टूटी हुई थी फिर मैने ताला खोलकर देखा तो मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मीजी की मूर्ति अपने स्थान पर नही थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।
--------------------------------
फरार तीन आरोपियों पर गुना एस.पी. ने रखा इनाम
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली के अप.क्र. 436/23 धारा 341, 294, 147, 149, 323, 324, 506 भादवि इजाफा धारा 307 में घटना दिनांक 23 मई 2023 से ही फरार आरोपीगण 1-सूरज पुत्र कैलाश करोसिया एवं 2-सचिन पुत्र राजू मालवीय निवासीगण मथुरानगर गुना की गिरफ्तारी के लिये पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी आरोपीगण की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाने पर गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के द्वारा प्रकरण में फरार आरोपीगण सूरज करोसिया एवं सचिन मालवीय की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रूपये का इनाम उदघोषित किया गया है ।
उल्‍लेखनीय है कि उपरोक्‍त प्रकरण में फरार आरोपीगण सूरज करोसिया एवं सचिन मालवीय द्वारा अपने साथियों 1-दीपकुमार झावा, 2-पवन झावा, 3-विजय नहारिया, 4-मनोज करोसिया, 5-नरेश करोसिया, 6-नीतेश वीलरवान एवं 7-मुकुल मालवीय के साथ मिलकर दिनांक 23 मई 2023 को मथुरानगर गुना निवासी उदय मालवीय, सौरभ मालवीय एवं महिलाओं के साथ एक राय होकर लात, घूंसों, लाठी, फर्सा आदि से मारपीट की गई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से दिनांक 23 मई 2023 को आरोपीगणों के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 436/21 धारा 341, 294, 147, 149, 323, 324, 506 इजाफा धारा 307 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था । इस प्रकरण के 07 आरोपियों को न्‍यायालय से जमानत मिल चुकी है ।
फरार आरोपी पर 5,000 का इनाम
धरनावदा थाने के अप.क्र. 173/23 धारा 341, 323, 324, 294, 427 भादवि इजाफा धारा 307, 302 में घटना दिनांक 03 मई 2023 से ही फरार आरोपी गोविन्‍द पुत्र प्रेमनारायण गुर्जर निवासी ग्राम सूकेट थाना धरनावदा जिला गुना की गिरफ्तारी के लिये पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाने पर गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर की द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी गोविन्‍द गुर्जर की गिरफ्तारी पर 5,000 रूपये का इनाम उदघोषित किया गया है ।
उल्‍लेखनीय है कि उपरोक्‍त प्रकरण में फरार आरोपी गोविन्‍द गुर्जर द्वारा अपने साथियों 1-प्रेमनारायण गुर्जर, 2-कैलाश सिंह गुर्जर, 3-शंभू सिंह गुजर्र एवं 4-सीताराम गुर्जर निवासीगण ग्राम सूकेट थाना धरनावदा के साथ मिलकर दिनांक 03 मई 2023 की रात में ग्राम सौंठी निवासी लक्ष्‍मीनारायण यादव व ग्राम बरोदिया कलां निवासी मोहर सिंह यादव के साथ लात, घूंसों, लाठी, लुंहागी आदि से मारपीट की गई थी, इस घटना में घायाल लक्ष्‍मीनारायण यादव की दिनांक 04 मई की रात को उपचार के दौरान मृत्‍यु हो गई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से दिनांक 04 मई 2023 को आरोपीगणों के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 173/23 धारा 341, 323, 324, 294, 427 भादवि इजाफा धारा 307, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था । दिनांक 07 मई 2023 को इस प्रकरण के 04 आरोपियों 1-प्रेमनारायण गुर्जर, 2-कैलाश सिंह गुर्जर, 3-शंभू सिंह गुर्जर एवं 4-सीताराम गुर्जर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।