This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जुए के फड़ पर दविश : 04 जुआरी दबोचे, नगदी, बाईक, मोबाईल सहित एक लाख का सामान जप्‍त

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदार के पठार पर चल रहे जुए के फड़ पर दविश देकर मौके से 4 जुआरियों को दबोचकर, जिनके कब्जे से करीबन एक लाख का सामान जप्‍त किया गया हैं ।
उल्‍लेखनीय है कि शाम को जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारा के पठार पर कुछ लोगों के जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी, उक्त सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु चांचौड़ा थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम ग्राम कुदारा के पठार पर पहंची और जहां पर चल रहे जुए के फड़ पर घेरा डाला गया तो, पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा मौके से 04 जुआरियों 1-गजेंद्र पुत्र हरि सिंह गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी किला रोड राघौगढ़, 2-नरेश पुत्र राम सिंह मीना उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोइया राघौगढ़, 3-धर्मेंद्र पुत्र गेंदालाल कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी सकतपुर थाना कैंट, 4-संतोष उर्फ शैंपू पुत्र पूरनलाल ओझा उम्र 45 वर्ष निवासी पचकुइया मौहल्‍ला राघौगढ़ को दबोच लिया गया एवं 04 जुआरी वहां से भाग निकले ।
पकड़ में आये जुआरियों के कब्जे से पुलिस द्वारा 2,520 रुपए नगदी, एक मोटर साइकिल, 03 मोबाइल व तास की एक गड्डी कुल कीमती 96,520 रूपये का मशरूका जब्त किया गया है । पकड़ में आये जुआरियों से भागे हुये उनके साथियों के नाम पता पूछने पर उनके द्वारा भागे हुये जुआरियों के नाम 1-महेंद्र मीणा निवासी कुंभराज, 2-अस्सू चौरसिया निवासी कुंभराज, 3-बंटी यादव निवासी राघौगढ़ एवं 4-विक्रम मोंगिया निवासी राघौगढ़ के होना बताये गये । पुलिस द्वारा पकड़ गये एवं भागे हुये सभी 08 जुआरियों के विरूद्ध थाना चांचौड़ा में अप.क्र. 263/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई । गौरतलब है कि जुऐ के उक्‍त प्रकरण के आरोपीगण नरेश मीना, संतोष ओझा, बंटी यादव व विक्रम मोंगिया निवासीगण राघौगढ़ तथा महेंद्र मीना व अस्सू चौरसिया निवासीगण कुंभराज के आपराधिक प्रवत्ति के होकर जुआ खेलने एवं जुए के फड़ संचालित करने के आदि हैं ।
चांचौड़ा थाना पुलिस की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर, उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक प्रदीप धाकड़, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक बल्लभ सिंह चौहान, आरक्षक बबलेश धाकड़, आरक्षक मनोज टेकाम एवं आरक्षक अंकेश मोरी की सराहनीय भूमिका रही है ।