This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गंभीर अपराधो मे शामिल शातिर बदमाश को गुना पुलिस ने इंदौर से पकड़ा

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी राहुल पुत्र शिवनारायण तिवारी निवासी ग्राम खूजा थाना बजरंगगढ़ द्वारा बजरंगगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उन्‍हें एक पुरानी कार खरीदना थी, एक दिन उसका बड़ा भाई सतीश तिवारी रिस्‍तेदारी में सिरोंज जिला विदिशा गया था, जहां उसने अपने मिलने वाले गोपाल प्रजापति को अपने लिये कोई पुरानी कार दिखाने के लिये बोला, तब गोपाल प्रजापति द्वारा उसके भाई सतीश तिवारी को किसी भोपाल निवासी अनूप श्रीवास्‍तव का मोबाईल नंबर देकर कहा कि इससे बात कर लेना वह तुम्‍हें अच्‍छी और सस्‍ती कार दिला देगा ।
उसके द्वारा अनूप श्रीवास्‍तव के नंबर पर बात की गई तो उसने कार दिलाने का बोल दिया और अपने एक दोस्‍त की स्विफ्ट कार के फोटो उसे व्‍हाटसएप कर दिये, जिसकी कीमत 3.68 लाख रूपये उसे बताई गई, जो उसे पसंद आ गई थी । जब उसने अपने पास केवल 03 लाख रूपये होना बोला गया तो अनूप श्रीवास्‍तव उससे बोला कि उसके दोस्‍त को अभी पैसों की बहुत जरूरत है तुम उसे अभी 03 लाख रूपये देकर गाड़ी अपने नाम एग्रीमेंट करा लेना और बाद में कभी भी शेष 68 हजार रूपये देकर गाड़ी अपने नाम करा लेना ।
इसके बाद दिनांक 21 मई 2022 को अनूप श्रीवास्‍तव, कार मालिक श्रवण कुमार मगरदे एवं एक अन्‍य व्‍यक्ति कार लेकर गुना आ गये और उससे 03 लाख रूपये लेकर कार उसके नाम एग्रीमेंट करा दी एवं कार का रजिस्‍ट्रेशन कार्ड, इंस्‍योरेंस की कॉपी व कार मालिक श्रवण कुमार मगरदे का मूल आधार कार्ड भी उसको दे दिये गये इसके बाद वह कार लेकर अपने घर आ गया और वो तीनों लोग वहां से वापस भोपाल जाने का बोलकर चले गये । इसके कुछ दिनों बाद भोपाल से 3-4 लोग उसके गांव आये, जिनमें एक ने अपने आपको कार मालिक श्रवण कुमार मगरदे का पुत्र मोनार्क मगरदे बताया, जिसने उससे कहा कि तुम्‍हें जो कार बेची गई है वह उसके पापा श्रवण कुमार मगरदे की है, लेकिन जिसने तुम्‍हें इस कार का एग्रीमेंट कराया है वह उसके पापा नहीं थे वह कोई फ्रॉड था । लेकिन उसने उन लोगों को कार नहीं दी तो वह लोग गांव से वापस चले गये । इसके बाद दिनांक 09 सितंबर को पुलिस द्वारा उसे कार सहित बजरंगगढ़ थाने पर बुलाया और उसकी कार को भोपाल के थाना बागसेवनि‍या के अप.क्र. 614/22 धारा 406 भादवि में जप्‍त करा दिया गया ।
उक्‍त कार के मालिक श्रवण कुमार मगरदे का बेटा मानार्क मगरदे जो जूम एप के माध्‍यम से गाडि़यां ऑनलाईन किराये पर उपलब्‍ध कराता था, जिससे जूम एप पर अनूप श्रीवास्‍तव द्वारा उसकी स्विफ्ट कार किराये पर ली थी एवं कार किराये पर देने के दौरान अनूप श्रीवास्‍तव को मोनार्क द्वारा कार का ऑरीजनल रजिस्‍ट्रेशन नंबर व इंस्‍योंरेस की कॉपी भी दी गई थी, जब काफी दिन हो गये और अनूप श्रीवास्‍तव द्वारा उसे कार वापस नहीं लौटाई गई तो मोनार्क मगरदे ने इसकी शिकायत भोपाल के बागसेवनिया थाने में की गई, जिस पर से आरोपी अनूप श्रीवास्‍तव के विरूद्ध अप.क्र. 614/22 धारा 406 भादवि के तहत दर्ज किया गया ।
फरियादी राहुल तिवारी द्वारा बताये गये इस संपूर्ण घटनाक्रम की रिपोर्ट पर से थाना बजरंगगढ़ में आरोपीगण अनूप श्रीवास्‍तव निवासी भोपाल, श्रवण कुमार मगरदे एवं एक अन्‍य के विरूद्ध अप.क्र. 249/22 धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के मुख्‍य आरोपी अनूप श्रीवास्‍तव को इंदौर से दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर बताया कि उसने जूम एप पर मोनार्क मगरदे से उक्‍त कार किराये पर ली थी, उस कार में उसे श्रवण कुमार मगरदे का आधार कार्ड भी पड़ा हुआ मिल गया था, चूंकि उसने जेटकिंग से कम्‍प्‍यूटर का डिप्‍लोमा किया है, जिससे उसे कम्‍प्‍यूटर पर एडिटिंग का काम अच्‍छी तरह से आता है, जिससे उसने श्रवण कुमार मगरदे के आधार कार्ड में एडिटिंग कर अपने दोस्‍त आयुष्‍मान मालवीय निवासी भोपाल का आधार नंबर और फोटो एड कर दिये थे, फिर वह अपने दोस्‍त आयुष्‍मान मालवीय को श्रवण कुमार मगरदे बनाकर एवं आयुष्‍मान के भाई दिव्‍यांश मालवीय सहित गुना पहुंचे थे और जहां पर उसने राहुल तिवारी को अपने दोस्‍त आयुष्‍मान मालवीय को श्रवण कुमार मगरदे बताकर कार का एग्रीमेंट करा दिया और राहुल तिवारी को कार देकर बदले में उससे 03 लाख रूपये लिये थे ।
पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी से धोखाधड़ी की उक्‍त घटना प्रयुक्‍त किये गये मोबाइर्ल व सिम एवं श्रवण कुमार मगरदे का फर्जी आधार कार्ड जप्‍त कर प्रकरण में धारा 468, 471 भादवि इजाफा की गई एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी अनूप श्रीवास्‍तव पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्‍तव उम्र 35 साल निवासी अशोकनगर हाल बागमुलिया भोपाल को आज दिनांक 13 जून को माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है । बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में शेष फरार आरोपी आयुष्‍मान मालवीय एवं दिव्‍यांश मालवीय की सघनता से तलाश की जा रही है और जिन्‍हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर अन्‍य खुलाशे किये जावेंगे ।
आरोपी अनूप श्रीवास्‍तव आपराधिक प्रवृत्ति का होकर धोखाधड़ी के अपराधों का शातिर बदमाश है, जिसके विरूद्ध धोखाधड़ी के तीन मामले 1-भोपाल के थाना एमपी नगर में अप.क्र.309/22 धारा 406, 420, 120बी, 411 भादवि, 2-भोपाल के थाना बागसेवनिया में अप.क्र. 614/22 धारा 406 भादवि तथा गुना जिले के बजरंगगढ़ थाने में अप.क्र. 249/22 धारा 420 भादवि के दर्ज हैं । आरोपी अनूप श्रीवास्‍तव के गुना जिले के बजरंगगढ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना भोपाल के थाना बागसेवनिया व थाना एमपी नगर पुलिस को को दे दी गई है।