This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लंबित डीबीटी का कार्य कराएं 26 जून तक, ...अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर होंगे आयोजन, ... बस पलटी,12 लोग घायल

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ से संबंधित अभी 6250 डीबीटी के प्रकरण विभिन्‍न कारणों से लंबित हैं जिसमें नगरीय निकाय में सबसे ज्‍यादा लंबित नगर पालिका राघौगढ़ एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ राघौगढ़ के सबसे ज्‍यादा लंबित हैं, इनका निराकरण कराने के लिये सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि संबंधित हितग्राही से व्‍यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्‍याओं का निराकरण करें एवं जहां आवश्‍यकता हो वहां नवीन खाते बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाए जायें और 26 तारीख से पूर्व सभी लंबित डीबीटी का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
--------------------------------
अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्‍न स्‍थानों पर होंगे आयोजन
गुना मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 21 जून 2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रभारी कलेक्‍टर द्वारा संपूर्ण जिले में उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला आयुष अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गुना में जिला मुख्‍यालय स्‍तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी गुना तथा मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना, पर्यटन स्‍थल बजरंगगढ गुना में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, खण्‍ड स्‍तरीय कार्यक्रमों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/ नगर परिषद को जिम्‍मेदारी दी गयी है तथा कार्यक्रम के व्‍यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसंपर्क अधिकारी को नियुक्‍त किया गया है।
नियुक्‍त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देश अनुसार अक्षरश: पालन करते हुए उक्‍त कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
----------------------------------
गुना से ग्वालियर जा रही सूत्र सेवा की बस पलटी,12 लोग घायल
गुना अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जानकारी अनुसार आज सूत्र सेवा की बस सोमवार दोपहर गुना से ग्वालियर की तरफ जा रही थी, तभी भदौरा घाटी के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना आज सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे की है। बस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए। जिनको जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है घायल यात्री जिला अस्पताल में उपचाररत हैं, अन्‍य 2 गंभीर घायलों को ग्‍वालियर रैफर कर दिया गया है। एक यात्री को उपचार उपरांत अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है