This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

राज्य पुरूष हॉकी प्रतिभा चयन 26 एवं 27 जून को, ...कुंए से मोटर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) संचालनालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार म0प्र0 राज्य खेल अकादमी द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी का प्रतिभा चयन कार्यक्रम गुना जिले में दिनांक 24 एवं 25 मई 2023 को किया गया था। म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी में प्रवेश हेतु संचालनालय भोपाल से गठित दल द्वारा बालक खिलाडियों की खेल प्रतिभा का परखा गया। संचालनालय द्वारा म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी भोपाल में प्रतिभा चयन के अंतिम चयन का आयोजन दिनांक 26 एवं 27 जून 2023 को मेजर ध्यानचंद हॉकी अकादमी भोपाल में रखा गया है, जिसमें गुना जिले के हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडी अवतार नायक, फरहान अली, आदित्य रैकवार एवं जिले के हॉकी खिलाडी चरन सिंह अहिरवार, अभिषेक प्रजापति का चयन अंतिम प्रतिभा चयन में किया गया है। प्रतिभा चयन के अंतिम चयन में चयनित होने वाले खिलाडियों को म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी भोपाल में प्रवेश दिया जावेगा। उक्त जिले से चयनित समस्त खिलाडी अंतिम चयन हेतु दिनांक 26 एवं 27 जून 2023 को मेजर ध्यानचंद हॉकी अकादमी भोपाल में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
-----------------------------------
कुंए से मोटर चोरी का आरोपी चाकू लहराते गिरफ्तार
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) 23 जून की शाम को फरियादी गजराज सिंह पुत्र गब्‍बूलाल मीना निवासी ग्राम गोपालगढ़ थाना मृगवास द्वारा मृगवास थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 21-22 जून की मध्‍य रात में कोई अज्ञात व्‍यक्ति उसके कुएं में डली 7 हॉर्स पावर की पानी की मोटर एवं करीबन 90 फीट केवल चोरी कर ले गया था, उसने अपने स्‍तर पर अपनी चोरी गई मोटर व केवल की चोरी करने वाले का पता लगाया, जिसमें भूमलाखेड़ी निवासी गजराज भील, राजू भील एवं जसवंत भील के द्वारा ही उसके कुएं से मोटर व केवल की चोरी कराना स्‍पष्‍ट हो गया है, जिसकी रिपोर्ट पर से तीनों आरोपियों के विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 166/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में रात्रि में ही दविशें दी गईं, जिसके परिणाम स्‍वरूप रात को ही प्रकरण के एक आरोपी गजराज भील के अपने हाथ में चाकू लिये हुये ग्राम तलावड़ा के पास पुलिया पर खड़े होने की सूचना मुखबिर से प्राप्‍त होने पर गजराज सिंह पुत्र चंदा भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम भूमलाखेड़ी थाना मृगवास का होना बताया, जिससे बरामद चाकू को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी गजराज भील को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 168/23 धारा 25(2) आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा जिससे चोरी के उक्‍त प्रकरण में पूछताछ करने पर उसने दिनांक 21-22 जून की रात को अपने साथी राजू भील एवं जसवंत भील निवासीगण ग्राम भूमलाखेड़ी के साथ मिलकर कुंए से मोटर एवं केवल की चोरी करना स्‍वीकार किया गया एवं जिसकी निशादेही से पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर बरामद कर प्रकरण में भी आरोपी गजराज भील को गिरफ्तार किया जाकर उक्‍त दोंनो ही मामलों में आरोपी गजराज भील को न्‍यायालय पेश किया गया ।
मृगवास थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, सानई चौकी प्रभारी सउनि राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक नरेन्‍द्र मीना एवं आरक्षक नीरज धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरुष्कृत किया जा रहा है ।