This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मंदिर मे हुई चोरी में खुलासा : एक महिला सहित दो गिरफ्तार, ...निरंकारी महिला संत समागम संपन

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़)
गुना दिनांक 23 जून 2023 को फरियादी प्रीतमदास पुत्र कन्हैयालाल बैरागी, निवासी ग्राम साबरा मोदी थाना बमोरी द्वारा जिले के बमोरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह ग्राम साबरा मोदी के रामजानकी मंदिर का पुजारी है, दिनांक 22 जून 2023 की रात को वह मंदिर में पूजा उपरांत मंदिर के गेट का ताला लगाकर चला गया था, दिनांक 23 जून की सुबह जब वह वापस मंदिर पर गया तो उसे गेट का ताला टूटा हुआ मिला एवं मंदिर के अंदर जाकर चेक करने पर मंदिर से भगवान के चांदी के छोटे-बडे 09 मुकुट, चांदी की 01 बांसुरी, गणेशजी की पीतल की 01 मूर्ति, छोटे-बडे पीतल के 04 लड्डू गोपाल, शंकरजी की पीतल की 01 मूर्ति, गौमाता की 01 मूर्ति एवं पीतल का छोटा 01 सिंहासन गायब मिले, जिन्हें दिनांक 22-23 जून 2023 की मध्यरात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से बमोरी थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 91/23 धारा 457,380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
बमोरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश व पतारसी में जुट गईं और जिसके परिणाम स्वरुप उक्त चोरी को ग्राम मीनापुरा निवासी पप्पू मीना, आशा कौर एवं कल्लू मीना द्वारा अंजाम देना ज्ञात होने पर बमोरी थाना पुलिस द्वारा उक्त संदेही आरोपियों को प्रकरण मे संदेही दो आरोपियों आशा कौर उर्फ गुड्डीबाई पत्नि चारा सिंह सरदार उम्र 50 साल एवं पप्पू पुत्र गोपीलाल मीना उम्र 51 साल निवासीगण ग्राम मीनापुरा, थाना बमोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी कल्लू मीना निवासी ग्राम पुराना डुमेला के साथ मिलकर दिनांक 22-23 जून 2023 की रात को ग्राम साबरा मोदी में मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुई संपूर्ण सामग्री बरामद कर प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । मंदिर से हुई उक्त चोरी का शीघ्र खुलासा करने में बमोरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश मिंज, प्रधान आरक्षक लटूरचंद, आरक्षक पंजाब सिंह गुर्जर, आरक्षक शैलेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कांजराज बारेला एवं महिला आरक्षक संगीता ढुडवे व महिला आरक्षक रीनू निगवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा अपनी ओर से मंदिर से चोरी के खुलासा हेतु उदघोषित इनाम राशि 05 हजार रुपये से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है ।
---------------------------------------
निरंकारी महिला संत समागम संपन
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से जिस घर में परिवार के सभी सदस्य मर्यादा में रहकर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं उस घर में हर समय प्यार ही प्यार होता है वा ऐसे परिवार में शारीरिक, आर्थिक, वा मानसिक सुख अर्थात हर तरह के सुख बरसते रहते हैं।
ये विचार भोपाल संगत से पधारी बहन अनीता सोनी जी ने सागर जोन के टीकमगढ़ शहर के नगर भवन में आयोजित निरंकारी महिला संत समागम को आशीर्वाद प्रदान करते हुऐ व्यक्त किए।
इस अवसर पर सागर जोन में आने वाली गुना, बीना,सागर, खुरई, बंदा,रहली, विदिशा,टीकमगढ़, निवाड़ी संगत की बहनों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर निरंकारी बहनों ने गुरु भक्ति गीत, भजन, व विचार व्यक्त किए।
सागर जोन के जोनल इंचार्ज नारायण दास जी ने भोपाल संगत से पधारी गुरु गद्दी पर आसीन एवम् मुख्य वक्ता बहन अनीता सोनी जी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन बहन दीप्ति झाम एवं सुहानी निरंकारी जी ने किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से टीकमगढ़ डी. एस. पी. प्रिया सिंधी भी पधारी उन्होंने मिशन द्वारा किए जा रहे नारी शक्ति, व सम्मान में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा व सराहना की। इस कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए टीकमगढ़ संगत की संयोजक बहन गुलशन कुमारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।