This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

15 विद्युत पोल के तार काट कर ले गए चोर, कई गांव में बिजली गुल, ...अवैध भवन निर्माण करने पर मामला दर्ज

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में 15 विद्युत पोलों के बिजली के तार काटकर चोर ले गए। जिससे कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। वही बजरंगढ़ अंतर्गत सीसी रोड को तोड़कर भवन निर्माण करने के मामले में, मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फरियादी जीवनलाल पिता हरप्रसाद कुशवाह उम्र 56 साल निवासी लक्ष्मीगंज रामद्वारे के पास ग्वालियर हाल लाईन हेल्पर एमपीईबी राघौगढ ने पुलिस को बताया की मैं एमपीईबी राघौगढ में लाईन हेल्पर का कार्य करता हूँ । मेरा कार्य क्षेत्र ग्राम खैराई फीटर है । ग्राम खैराई फीटर से मिरजापुर तक 11 केव्ही की लाईन गई है जिसमें तीन तार हैं । शाम करीब पांच बजे मैंने उक्त विद्युत लाईन को चैक किया तो ग्राम लट्या में सात खम्बों के तार नहीं थे जिन्हे काटकर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । इसी प्रकार ग्राम सागर पंप फीटर एमपीईबी जामनेर अंतर्गत भी 11 केव्ही की लाईन में अज्ञात चोरों द्वारा फाटिया से बरखेडा तक आठ खम्बों के तार चोरी कर लिये हैं जिसका लाईन मैन अब्दुल असद खाँ है ।
-------------------------------
सी.सी रोड तोड़कर अवैध भवन निर्माण करने पर मामला दर्ज
गुना।( पब्लिक टीवी ) फरियादी विजयकांत शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा उम्र 47 साल निवासी कृष्णानी कालोनी गुना पंचायत सचिव बजरंगगढ ने पुलिस को बताया कि ग्राम बजरंगगढ में आबादी भूमि सर्वे क्र. 294/1239/1251 पर ग्राम पंचायत द्वारा आवागमन हेतु वर्ष 2017 में 14वी वित्त योजनांतर्गत सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया गया था जिस पर सी.सी रोड को खोदकर राकेश पुत्र खुशाल सिंह ग्वाल द्वारा अवैध अतिक्रमण करने भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा उक्त व्यक्ति को अतिक्रमण ना करने का कहा गया एवं दो बार नोटिस भी जारी किया गया जिसकी सूचना तहसीलदार गुना को भी की गयी थी परंतु उक्त व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य बंद नही किया गया एवं रोकने पर झगडा कर गालियां दी जा रही उक्त निर्माण कार्य से शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई जाकर मार्ग को भी अवरुद्ध किया जा रहा है जिससे भविष्य में ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडेगा । पुलिस ने रिपोर्ट पर से अप. धारा ,447,283,294 भादवि,सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा 03 का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
---------------------------------------
फरियादी सीताराम धाकङ पुत्र हरिकिशन धाकङ उम्र 40 साल निवासी ग्राम उदयपुरी थाना विजयपुर हाल साईं विहार कालोनी भरसूला राघौगढ ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब 10.00 बजे में अपनी मोटर साईकिल हीरो स्पलेंडर काले रँग की रजि. क्रमाँकMP08ZA3388 को मकान के बाहर वाले पोर्च में रख कर कमरे में सो गया था सुबह करीब 07.00 बजे मैने उठकर देखा कि जहाँ मैने मोटर साईकिल खडी की थी नहीं मिली मैने आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल को चोरी कर ले गया हैं