This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

संदीप ने दी गोली मारने की धमकी, संदीप का शस्त्र अनुज्ञप्ति तत्काल निरस्त, खबरें और भी हैं...

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा लोकशांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आयुध अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अनुज्ञप्तिधारी आरोपी संदीप सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी सदर बाजार गुना थाना कोतवाली जिला गुना को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति MP/GNA/1/34/2020 तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 16 दिसंबर 2022 को फरियादी इन्द्रबदन पुत्र स्व. अम्बालाल पटेल उम्र 64 साल निवासी भगवती कॉलोनी गुना ने आरोपीगण संदीप सोनी एवं सिद्धार्थ सोनी पुत्रगण अशोक सोनी निवासी सदर बाजार गुना के द्धारा उनकी सदर बाजार स्थित दुकानों पर जबरदस्ती एवं बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने एवं तथा विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की गयी थी। जिस पर से उक्त दोनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के आरोपी संदीप सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी सदर बाजार गुना के द्धारा अपनी लायसेंसी 32 बोर पिस्टल से फरियादी पक्ष को गोली मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी संदीप सोनी अपनी लायसेंसी पिस्टल को उपयोग अवैध/ आपराधिक कार्य करने में कर रहा हैं एवं भविष्य में कोई भी गंभीर घटना को घटित कर सकता हैं। जिसके दृष्टिगत आरोपी संदीप सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी सदर बाजार गुना थाना कोतवाली जिला गुना को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति MP/GNA/1/34/2020 तत्काल प्रभाव से निरस्त की गयी है।
-------------------------------
राजू कुशवाह को दी गयी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
गुना। गुना अनुविभागीय अधिकारी गुना वीरेन्‍द्र सिंह बघेल द्वारा तेज आंधी तूफान के दौरान हुयी मृत्‍यु के प्रकरण में मृतक के वैद्य वारिसान को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं।
तहसीलदार तहसील गुना नगर के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 07 जून 2022 को तेज आंधी तूफान में एक लोहे की चादर श्री अंकित कुशवाह के सिर पर टकराने से मृत्‍यु हो गयी थी। उक्‍त प्रतिवेदन के आधार पर नैसर्गिक विपत्तियों तूफान, भूकंप, बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, भूस्‍खन के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने अथवा आग खलियान या मकान में आग लगने के कारण मृत व्‍यक्ति के परिवार के निकटतम व्‍यक्ति/ वारिस को आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान होने से मृतक अंकित के पिता राजू कुशवाह निवासी ईदगाहबाड़ी गुना को आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रूपये की स्‍वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं।
-------------------------------
जिले में अब तक 136.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
गुना। जिले में 01 जून से अब तक 136.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 12.9 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 98.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 28 जून 2023 प्रात: 8 बजे तक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 181.8 मिलीमीटर, बमौरी में 252.4, आरोन में 62.5, राघौगढ़ में 50.0, चांचौड़ा में 127.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 144.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में बीते 24 घंटे में 10.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 20.7 मिमी., बमोरी में 11.0 मिमी., आरोन में 21.0 मिमी., राघौगढ़ में 4.0 मिमी., चांचौड़ा में 5.0 मिमी. एवं वर्षामापी केन्द्र कुंभराज में 0.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।