This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सब इंजीनियर का एक माह ओर लैब स्टाफ का वेतन काटने के निर्देश

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रसोईघर, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, जिला अस्पताल में संचालित टोकन मशीन, ऑपरेशन थियेटर कक्ष, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी, ईसीजी मशीन, सिटी स्कैन मशीन आदि का निरीक्षण किया गया। मॉड्यूल ओटी कक्ष, नर्सिंग स्टेशन, डॉक्टर ड्यूटी रूम के उपकरणों का भी सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अस्पताल में एक अग्निशमन मशीन एक्सपायरी तिथि के पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पेवर्स बिछाने के कार्य को संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अस्पताल के सब इंजीनियर विनोद सुनेरे का एक माह वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्‍होंने पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। वहां पर स्टाफ नदारद पाया गया, उनका एक दिन का पेमेंट न करने और पेनाल्टी के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने अस्पताल परिसर के बाहर अनुपयोगी सामग्री पाए जाने पर उसका विनिष्टिकरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इसी दौरान अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के निवास जो जीर्णशीर्ण अव्यवस्था में हैं, उसका डिस्मेंटल कराने के लिए उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को इस्टीमेट बनाने के दिए गए। साथ ही रेडक्रास भवन में मीटिंग हॉल का एस्‍टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने अस्‍पताल परिसर स्थित नालियों की साफ-सफाई तथा अस्‍पताल के मुख्‍य द्वार को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने प्रभारी नगर पालिका अधिकारी बी०बी० गुप्ता को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर में जो आवारा पशु घूम रहे हैं उन सभी को अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए और परिसर की नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए।