This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खुले बोरवेल, कुंए, बावडि़यों का सर्वे कर उन्‍हें पाटने की करें कार्यवाही – कलेक्‍टर

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना प्रदेश के अनेक स्थानों पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खुले कुंए/ बावडी़ एवं बोरवेल में बच्चों के गिरने एवं मृत होने संबंधी घटनाएँ भी प्रकाश में आती रही हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा समस्‍त अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी, समस्‍त तहसीलदार, समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन पालिका अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्‍त मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को विभिन्‍न कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं-
जारी आदेश अनुसार इस प्रकार के खुले कुंए, बाबडी एवं बोरवेल में किसी प्रकार की घटना घटित न हो इस हेतु म.प्र. शासन गृह विभाग के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप बिना क्रेसिंग के खुले बोरवेल तथा कुएँ तथा बावडियों जिन्हें फर्सी- गार्डर / सीमेंट कांक्रीट से बंद किया गया हो, का सर्वे किया जाकर उन्हें पाटने की कार्यवाही की जावें ।
समस्त बोरवेल (सरकारी/ प्राईवेट ) यदि उपयोग में नही हैं तो तत्काल बंद किए जायें, बंद इस प्रकार से किए जायें जिसे आसानी से खोला न जा सके, पूर्व में इस संबंध में निर्देशित किया गया, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक हैं।
कई बार यह देखने में आता हैं कि उपयोगित कुँओं/बावडी़ में जगत / मुडेर नही बनायी जाती हैं। जिस से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। ऐसे कुंओं एवं बावड़ी पर कम से कम 2.5 मीटर की जगत/ मुडेर संबंधित पंचायत अथवा भूमिस्वामी के माध्यम से बनाया जाना सुनिश्चित करें। जारी निर्देशों के क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये तत्काल प्रतिवेदन से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
..............................
अंकुर उपवन कार्यक्रम : सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्‍त
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कार्यपालन संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्‍वय संगठन भोपाल के निर्देशानुसार अंकुर उपवन (पौधारोपण) हेतु स्‍थल चिन्‍हांकन एवं अन्‍य सुविधाओं के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिले के किसी वरिष्‍ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्‍त करने के निर्देश दिये गये हैं।
जारी निर्देशों के क्रम में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा अंकुर उपवन (पौधारोपण) से संबंधित समस्‍त कार्यवाही हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।
..............................
समस्‍त विद्यालयों को विद्यांजली कार्यक्रम के तहत पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र गुना ने बताया कि दिनांक 9/7/2023 को जिला शिक्षा केंद्र गुना पर डीपीसी श्री आरके शर्मा द्वारा विद्यांजली कार्यक्रम का रिव्यू किया गया। इसमें उन्होंने जिले के समस्त एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी एवं डाईट के अमले को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि विद्यांजली पोर्टल भारत सरकार का पोर्टल है एवं इस पोर्टल पर पर जिले के समस्त विद्यालयों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, ताकि छात्र हित में विद्यालयों को समुचित भौतिक एवं मानव संसाधन प्राप्त हो सके। साथ ही इस पोर्टल पर वॉलंटियर के रजिस्ट्रशन के लिए भी इस पोर्टल के व्यापक प्रचार प्रसार के बारे में समस्त अमले को निर्देशित किया गया।