This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आज संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित, ...अब हुई विकासनगर मे चोरी की बारदात

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना प्रबंधक, मध्‍यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिनांक 27 अगस्‍त 2023 को मेंटीनेंस कार्य के चलते विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। प्राप्‍त जानकारी अनुसार 27 अगस्‍त 2023 को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक 33 केव्‍ही नानाखेडी फीडर अंतर्गत हनुमान टेकरी, शिवपुरम कालोनी, पुरानी छावनी, बूढेबालाजी, चांदशाहबली आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---------------------------
अब हुई विकासनगर मे चोरी की बारदात
गुना। शहर के विकासनगर क्षेत्र में सूने घर में चोरों ने सेंधमारी कर नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पति गांव गया था जबकि उसकी पत्नी मायके में थी। इस दौरान चोरों ने छत पर चढक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया और नगदी जेवरात सहित घर गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पास नरेंद्र सेन के मकान में चोरी की ये वारदात हुई। नरेंद्र के मुताबिक चोरों ने एक किलो चांदी के आभुषणों सहित सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र तथ 30 हजार रुपए नकदी की चोरी की ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--------------------------------
28 को सांसद डॉ० के०पी० यादव गुना बीना मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
गुना । गुना-अशोकनगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली गुना-बीना (मेमू) ट्रेन के पिछले दिनों रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृति आदेश जारी किए गए थे। अब 28 अगस्त सोमवार को प्रातः 10:00 बजे गुना रेलवे स्टेशन से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ० के०पी० यादव उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सांसद डॉ० के०पी० यादव ट्रेन में यात्रा करते हुए मुंगावली स्टेशन तक जाएंगे तथा मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर स्थानीय नागरिक ट्रेन का भव्य स्वागत करेंगे।
गौरतलब है कि गुना-बीना मेमू ट्रेन की क्षेत्रीय जनता द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी, जिसको लेकर सांसद डॉ० के०पी० यादव ने प्रयास किया तथा आज इस ट्रेन को रेल मंत्रालय द्वारा पुनः प्रारंभ नए स्वरूप में किया जा रहा है।
सांसद डॉ०के०पी०यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस ट्रेन का एक फेरा शुरू किया जा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे इसका प्रचार-प्रसार व यात्रियों की मांग बढ़ेगी पुनः इसके दो फेरे अर्थात चार चक्कर प्रारंभ कर दिए जाएंगे। सांसद डॉ.के.पी यादव ने क्षेत्र की जनता से इस ट्रेन स्वागत करने की अपील की है।
-------------------------------------
हिस्से बटवारे को लेकर जन्मदिन पार्टी मारपीट
फरियादी मनीष पुत्र ओमप्रकाश मालवीय उम्र 32 साल निवासी हनुमान कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि रात्रि करीबन 11.30 बजे मेरे बङे भाई हेमराज के बालक विराट का जन्मदिन था जिसका पार्टी व भोजन कार्यक्रम चल रहा था हम सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे तभी मेरे बङे भाई मनोज, लाखन व हेमराज ने मकान के हिस्से बटवारे को लेकर मुझे गालियां देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो मनोज ने मेरे नाक में मुक्का मार दिया जिससे मुझे चोट आकर खून निकलने लगा व हेमराज ने डंडा मारा जो बांये हाथ के कोंचे में लगा और लाखन ने मुझे लात मारकर गिरा दिया व मुझे बचाने मेरी भाभी सविता आयीं तो हेमराज ने डंडा मारा जो भाभी के पीठ पर व दाहिने घुटने में मूंदी चोटें आयी तथा भाभी सविता को मनोज ने वही डंडा उठाकर बांये गाल पर मार दिया जिससे भाभी को चोट आकर खून निकलने लगा ।