This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

CM बोले- सावन में सिलेंडर 450 रु. में देंगे, सितंबर में बढ़े हुए बिजली बिल जीरो हो जाएंगे

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा, 'पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी।'
भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, 'मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें 'आजीविका मिशन' में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा।'
CM ने आगे और भी ऐलान करते हुए कहा, 'सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिजली बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर - दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है और 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।'
सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने 'लाड़ली बहना सेना' की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की। CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।' CM के बेटे कार्तिकेय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने ने कहा, 'शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।' उन्होंने कहा, 'मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे। गांवों में बहनों को रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।' आगे कहा, 'मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं कि लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।'
--------------------------------
विधानसभा चुनाव से पहले कमल नाथ ने दिया वचन, जनता को देंगे 11 बड़ी सौगात
भोपाल। राजधानी में लाड़ली बहना सेना सम्मेलन के ठीक पहले मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर मध्‍य प्रदेश की जनता को 11 वचन याद दिलाते हुए उन्हें पूरा करने की गारंटी दी है।
कमल नाथ को मिला रणदीप सुरजेवाला का साथ, कर्नाटक में जीत से कांग्रेस का भरोसा बढ़ाMP Election 2023: कमल नाथ को मिला रणदीप सुरजेवाला का साथ, कर्नाटक में जीत से कांग्रेस का भरोसा बढ़ा
उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर 11 (पांच सौ में सिलिंडर, सौ यूनिट बिजली फ्री-दो सौ तक बिल हाफ, किसानों का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन बहाली, पांच हार्स पावर सिंचाई के लिए बिजली फ्री, किसानों के बिजली बिल माफ, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, जातिगत जनगणना और किसानों के मुकदमे वापस) सौगातें दी जाएंगी।
नाथ ने कहा कि अब मध्‍य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि भाजपा सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए नहीं बल्कि अपनी डूबती नैया बचाने के लिए रोज मुखौटे बदल रही है।
उन्‍होंने कहा कि 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती।
नाथ ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्ग और सभी समाज के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। अभी हमने केवल 11 वचन दिए हैं। भविष्य के गर्भ में कांग्रेस के बहुत से जन कल्याणकारी वचन हैं, जो समय पर जारी करेंगे। कांग्रेस का पूरा वचन पत्र मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए होगा। हमारा वचन पत्र सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय के मूल सिद्धांत को परिलक्षित करेगा।
-------------------------------------
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूब रहे चार लोगों को बचाया, नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे
खंडवा। ओंकारेश्वर नईदुनिया प्रतिनिधि। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से आए एक ही परिवार के चार लोग नर्मदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। घाट पर तैनात एसडीआरएफ और नगर सैनिक के जवानों ने तत्काल नदी में कूद कर सभी को बचा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
नर्मदा नदी में डूब रहे चार लोगों को बचाया, नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थेOmkareshwar News: नर्मदा नदी में डूब रहे चार लोगों को बचाया, नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे
शनिवार को शाम उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक ही परिवार के चार लोग कोटीतीर्थ घाट पर नदी में नहाने उतरे। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गए।
परिवार के अन्य सदस्यों की चीख पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद एसडीआरएफ और नगर सैनिक के जवान कैलाश बोरकरे ,हरेराम ,विजय बडवाहे और नगर परिषद् के गोताखोर तुकाराम केवट ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे सभी चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
टरबाइन चलने से नर्मदा नदी में पानी स्तर सामान्य से ऊपर है। ऐसे में जब जवान चारों को बचा रहे थे, पानी जवान के गले से ऊपर पहुंच गया था। यह देख घाट पर मौजूद सुरक्षा नाव में आकाश व अन्य लोग भी मदद के लिए पहुंचे। सभी के प्रयासों से डूब रहे सभी चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। विदित हो कि ओंकारेश्वर में शनिवार -रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से नर्मदा घाट पर गोताखोर और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा कर्मियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।