This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कांग्रेसी नेता की दुकान में चोरी, नगदी और चांदी के सिक्के ले गए चोर, ...केंट की होटल में आधी रात 08 जुआरी पकड़े

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

कांग्रेसी नेता की दुकान में चोरी, नगदी और चांदी के सिक्के ले गए चोर, ...केंट की होटल में आधी रात 08 जुआरी पकड़े
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) दीपेश पाटनी न्यू पाटनी मेंडीकल स्टोर सुगन चौरहा गुना ने बताया कि हमारी दुकान न्यू पाटनी मेडिकल स्टोर पर बिना ताला तोड़े चोरी की वारदात हुई है। आरोपी चोर ने ऊपर खिड़की के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश किया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की दिशा मोड़कर गले में रखे 32,000 रूपये, चांदी के सिक्के चोरी करके लें गया। मैंने इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस को 26 अगस्‍त को आवेदन दिया था लेकिन आज दिनांक तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, दिनांक 25.08.2023 को रात्रि 2:25 बजे के लगभग न्यू पाटनी मेडीकल में चोरी की घटना घटित हुई है, जिसकी पुष्टि हमारी दुकान के कैमरे से देखने पर पता चला है।हमारी दुकान से नगदी 32,000/- रूपये और दो चाँदी के सिक्के और एक चाँदी का साथिया की चोरी हुई है, जो हमारी दुकान के मुख्य गल्ले में रखे थें।
----------------------------------
केंट की होटल में आधी रात को दविश, 08 जुआरी पकड़े
गुना। जिले के केंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 26-27 अगस्‍त 2023 की मध्‍य रात में थाना क्षेत्र की एक निजी होटल में जुए की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही कर 08 जुआरी दबोचकर जिनके कब्‍जे से 16,100/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी जप्‍त की गई है ।
उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 26-27 अगस्‍त 2023 की मध्‍य रात में रात्रि गस्‍त के दौरान केंट थाना अंतर्गत एक निजी होटल के परिसर में कुछ लोगों के जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी, उक्त सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु केंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्‍काल होटल पहंचकर देखा तो होटल परिसर में कुछ लोग फड़ लगाकर रूपयों से जुए के दांव चलते हुये दिखाई दिये, पुलिस फोर्स द्वारा जुए के फड़ पर घेरा डाला गया तो, जुआरियों में पुलिस फोर्स देखकर अफरा-तफरी मच गई, पुलिस द्वारा मौके से 08 जुआरियों 1-दिलीप पुत्र रमेशचन्द्र सोनी उम्र 51 साल निवासी कर्नेलगंज गुना, 2-हितेश पुत्र रामस्वरूप राठौर उम्र 35 साल निवासी सिसोदिया कालोनी गुना, 3-रीतेश पुत्र राजकुमार सोनी उम्र 34 साल निवासी छोटा जैन मंदिर गली गुना, 4-दीपक पुत्र रमेशचन्द्र सोनी उम्र 34 साल निवासी निचला बाजार गुना, 5-राजीव पुत्र विजय पंत उम्र 21 साल निवासी दुर्गा चौक गुना, 6-रिंकू पुत्र नारायण पंत उम्र 24 साल निवासी कोल्हूपुरा गुना, 7-धर्मेंद्र उर्फ नीरज पुत्र फूल सिंह ग्वाल उम्र 30 साल निवासी कर्नेलगंज गुना एवं 8-आर्यन पुत्र राकेश उम्र 22 साल निवासी बताशा गली गुना को दबोच लिया गया एवं जिनके कब्‍जे व फड़ से 16,100 रुपए नगदी सहित तास की एक गड्डी बरामद की जाकर सभी 08 जुआरियों के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 715/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई । केंट थाना पुलिस की जुए के विरूद्ध इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई, उपनिरीक्षक अरविन्‍द सिंह गौर, प्रधान आरक्षक सुजीत सिंह सिकरवार, आरक्षक शाहरूख खांन, आरक्षक राजीव सेन, आरक्षक सुशील रावत एवं आरक्षक नवदीप अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही है ।