This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अवैध शराब सहित बाईक चोर गिरफ्तार, ... लगाया बच्चों का मेगा मेडिकल केम्प

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चोरी की बाईक पर अवैध शराब सहित एक बाईक चोर को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि गुना कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि ग्राम हरिपुर तरफ से एक व्‍यक्ति हीरोहोंडा सीडी डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP33 MD 2431 पर एक प्लास्टिक की केन में अवैध शराब लेकर बूढे बालाजी तरफ आ रहा है । अवैध शराब परिवहन की प्राप्‍त उक्‍त सूचना पर गुना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा हरिपुर रोड पर बाईपास अंडरब्रिज के नीचे उक्त व्यक्ति व मोटरसाइकिल के आने पर उसे धर दबोचा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 25 साल निवासी पवन कॉलोनी बूढेबालाजी गुना का होना बताया । जिसकी मोटर साइकिल पर रखी प्लास्टिक की केन को चेक करने पर उसमें हाथभट्टी की बनी 10 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भरी होकर जहरीली प्रतीत होना पाई गई । पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद 10 लीटर अवैध जहरीली शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी मनोज कुशवाह को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 829/23 धारा 49(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
अवैध जहरीली शराब के साथ पकड मे आये आरोपी मनोज कुशवाह से बरामद मोटर सायकिल के कागजात मांगे जाने पर उसके द्वारा उक्त मोटर सायकिल छः-सात दिन पहले नईसडक पर दुर्गा चौक से चोरी करना बताया । उक्त हीरोहोंडा डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP33 MD 2431के दिनांक 24 सितंबर 2023 के दोपहर में नई सडक रोड पर दुर्गा चौक से चोरी हो जाने संबंधी फरियादी रामसेवक माली निवासी दुर्गा चौक, गुना द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को गुना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अप.क्र. 828/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । बाईक चोरी के इस मामले में भी पुलिस द्वारा आरोपी मनोज कुशवाह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि. अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक संजट जाट, आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक रतन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
----------------------------------------
लायंस क्लब गुना सेंचुरियन ने लगाया बच्चों का मेगा मेडिकल केम्प
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) लायंस सेवा सप्ताह पंचानन के तहत पूर्व निर्धारित 3 अक्टूबर को कार्यक्रम के अनुसार शहर के निजी विद्यालय श्रीराम पब्लिक हापर स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी मेगा शिविर लगाया गया,सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति समक्ष डॉक्टर वीके जैन एवं एमके जैन,लायन क्लबअध्यक्ष विश्वनाथ सिंहरघुवंशी,स्कूल संचालिका लायन लेडी अनीता सोलंकी ,आलोक जैन द्वारा दीप प्रज्वल तिलक माल्याकर पूजन किया गया
स्वास्थ्य शिविर में गुना चिकित्सा क्षेत्र के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर व्ही के जैन एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर एम के जैन द्वारा विद्यालय के 206 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, आवश्यक दवाइयां -मेडिकल टैबलेट मौके पर प्रदान किए गए
लायन तनम्य जैन ने बताया ,आज के कार्यक्रम में, लॉयन देवेंद्र सोलंकी,लायन सुकुमाल जैन कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रहे कार्यक्रम का संचालन लायन आलोक जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर द्वारा सेवाएं दिए जाने पर स्मृति चिन्ह लायन विश्वनाथ सिंह रघुवंशी , लायन नवनीत जैन,लायन संजय चौधरी, लायन संजय जैन, लायन प्रदीप गर्ग, लायन प्रतीक जैन,लायन गौरव जैन द्वारा भेंट किए गए विद्यालय प्रबंधक लायन लेडी श्रीमती अनीता सोलंकी को स्मृति चिन्ह लायन शिवराज सिंह रघुवंशी, लायन कपिल , लायन पंकज , लायन सुनील किरार दिया गया अंत में लायन संजय गर्ग द्वारा डॉक्टर द्वय, स्कूल प्रबंधन,उपस्थित सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त किया गया