This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

महिंद्रा ट्रैक्टर, ट्राली सहित चोरी,... दो गोलू दो थाना क्षेत्रों से गायब, ...जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस की दबिश

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत नए ट्रैक्टर ट्राली महिंद्रा घर के बाहर से चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोन और कैंट थाना क्षेत्र से दो लड़कों के गायब होने की गुमशुदगी भी दर्ज की गई है। दोनों ही अपने घर से काम के लिए निकले थे लेकिन 12 दिन बाद तक कोई पता नहीं है। झागर चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे कई जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा।
फरियादी गोलू पुत्र मदनलाल परिहार उम्र 24 साल नि. नया बायपास रोड आरोन ने रिपोर्ट कराई कि मैने अपने मामा कालूराम परिहार का महिन्द्रा लाल रंग का जिसकी बाटन पर 275 डीआईएक्स प्लस लिखा है ट्रेक्टर क्रमांक MP40AC 8940 मैने 05 दिसम्बर 2022 को खरीदा था लेकिन रजिस्ट्रशन अपने नाम नहीं कराया था कल दिनांक 10.10.2023 की रात मैने अपने घर नया बायपास के सामने मेरा लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर जिसमे नीले रंग की ट्राली लगी थी खडा था जिसे मैने रात लगभग 01.00 बजे देखा था उसके बाद जब सुबह 05.00 बजे जगकर देखा तो ट्रेक्टर ट्राली घर के सामने नहीं थे तब मैने घर के आसपास देखा लेकिन ट्रेक्टर ट्राली की तलाश किया किन्तु कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा ट्रेक्टर ट्राली चुरा कर ले गया।
--------------------------------------
सूचनाकर्ता बनवारीलाल ओझा पुत्र रमेश ओझा उम्र 43 साल निवासी बमोरी बुजुर्ग ने रिपोर्ट किया कि मेरा लडका गोलू ओझा उम्र 18 साल कपड़ा कलेक्शन दुकान पर काम करता है जो दिनांक 06.10.2023 को घर से सुबह 11.00 बजे काम पर जाने की कहकर घर से गया था जो घर पर वापस नहीं आया है मेरा लडका बिना बताये कहीं चला गया है जिसकी तलाश मैंने अपने सभी रिश्तेदारों में एवं आसपास की एवं कपड़ा कलेक्शन पर भी पता किया पर कोई पता नहीं चला है । गोलू के पास कोई मोबाईल नहीं है न ही गोलू घर से कोई रूपये पैसे कपडे बगेराह कुछ नहीं ले गया है रोजाना की तरह गोलू खाने का डब्बा लेकर गया है मेरे लडके का हुलिया रँग गेहुँआ, कद करीब 5 फीट शऱीर इकहरा व लोवर व टीशर्ट हरे कलर की पहने हैं । गोलू का एक्सीडेंट होने से दाहिने पैर के टकने के पास चोट का सफेद निशान है ।
------------------
सूचनाकर्ता बनवीर पुत्र ऊधम सिंह धाकड़ उम्र 46 साल निवासी ग्राम हिनोतिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.10.23 को सुबह 8.00 बजे की बात है।मेरा लड़का गोलू उम्र 25 साल का अपने चाचा के लड़के संजू के साथ दूध देने सिंरोज आरोन रोड अशोक दूध डेयरी पर रोज जाते थे दूध देकर संजू 10 बजे वापिस आ गया मैंने संजू से पूछा की गोलू क्यों नही आया वह बोला गोलू को कुछ काम होने से आरोन में वही रुख गया है एक घण्टे बाद आने को बोल रहा था जब गोलू शाम तक वापिस घर नही आया तो मैंने गोलू के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो बंद आया फिर मैंने आरोन जाकर अशोक दूध डेयरी पर गोलू के बारे में पूछताछ तथा सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश किया लेकिन गोलू का कोई पता नही चला गोलू का हुलिया रंग गोरा ऊंचाई 6 फीट चेहरा लम्बा ,जीन्स का पैन्ट व खेरे कलर की शर्ट पहने है गोलू कक्षा 12 तक पढ़ा है ।
----------------------------------------
जुआ खेल रहे 04 जुआरियों से बरामद किये 4050/- रूपये
गुना। जिले के म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा जुए के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 04 जुआरियों से 4050/-रूपये नगद एवं तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम खेरीखता के हाट बाजार में कुछ लोग तास पत्‍तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं । जुआ खेले जाने की प्राप्‍त सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु चौकी से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल ग्राम खेरीखता में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर 04 लोग जुआ खेलते हुये दिखाई दिये, जिन्‍हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-रामकृष्ण पुत्र अमर सिंह शिकारी उम्र 33 साल निवासी ग्राम शेरपुर थाना म्याना जिला गुना, 2-श्याम सिहं पुत्र भगवान लाल शिकारी उम्र 38 साल निवासी ग्राम शेरपुर थाना म्याना जिला गुना, 3-किशन पुत्र रामचरण माहेश्वरी उम्र 59 साल नि. हीराबाग कैंट थाना कैंट जिला गुना एवं 4-केशरी पुत्र मिश्रीलाल धाकङ उम्र 58 साल नि. मूंदोल थाना बमोरी हाल नि. खैरीखता थाना म्याना जिला गुना के होना बताये गये, पुलिस द्वारा मौके से कुल 4050/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं मौके पर जुआ खेले हुये पकड में आये चारों जुआरियों के विरुद्ध ऊमरी चौकी में अप.क्र. 099/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
पुलिस की इस कार्यवाही में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक मंगल तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक वृतकुमार यादव एवं आरक्षक सुनील यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।