This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लापरवाही बरतने पर सचिव निलंबित, ...आज 13 अक्‍टूबर को फिर रहेगा विद्युत प्रवाह बाधित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत आरोन क्षेत्र में नल-जल योजना की टंकी पर संपत्ति विरूपण का कार्य कराये जाने में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी को निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।
मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरोन के प्रतिवेदन के आधार पर सचिव, ग्राम पंचायत बरोद, जनपद पंचायत आरोन ब्रजेशसिंह रघुवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 आदर्श आचरण संहिता लागू होने के तत्काल बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र में नल-जल योजना की टंकी पर संपत्ति विरूपण का कार्य कराये जाने में लापरवाही बरती गयी। जिसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं। निलंबन अवधि में ब्रजेशसिंह रघुवंशी का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत गुना रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी ।
----------------------------------------
आज 13 अक्‍टूबर को फिर संबंधित क्षेत्रों मे रहेगा विद्युत प्रवाह बाधित
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना सहायक प्रबंधक मध्‍यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी गुना ने बताया कि विभिन्‍न फीडर पर मेंटीनेंस कार्य के चलते 13 अक्‍टूबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
प्राप्‍त जानकारी अनुसार 33 के. 11 के.व्ही. फीडरों की सप्लाई मेन्टीनेन्स कार्य हेतु 11 के.व्‍ही. ए.आई.आर. फीडर, 11 के.व्‍ही. इण्‍डट्रीयल, 11 के.व्‍ही. बी.जी. रोड एवं 11 के.व्‍ही. कुशमोदा फीडर पर रख-रखाव कार्य के चलत चिंताहरण, आकाशवाणी केन्द्र, पुराना ओद्यौगिक क्षेत्र, बजरंगढ़ बायपास रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विंध्याचल कॉलोनी, साईधाम पार्ट-2, विधार्थी नगर, गुर्जर कॉलोनी, पत्रकार, फुलवारी कॉलोनी, गोकुल सिंह का चक, ट्रांसपोर्ट नगर, चिंताहरण, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, बलवंत नगर विकास नगर, शुक्ला कॉलोनी खेडापति कॉलोनी एवं कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, महावीरपुरा एवं शोरूम के सामने, हॉस्पिटल एवं होटल आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
मेंटीनेंस कार्य के चलते विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍कतानुसार घटाया अथवा बढा़या जा सकता हैं।