This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भाजपा की महिला कार्यकर्ता ओर एक अन्य पर ठगी का मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना पुलिस चौकी रूठियाई पर आवेदक संजय पुत्र परमाल सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सूजाखेङी,जनपद पंचायत बमौरी जिला गुना ने एक आवेदन नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधङी करने के संबंध में दिया गया था । उक्त आवेदन पत्र कि जाँच जाँचकर्ता अधिकारी चौकी प्रभारी झागर के द्वारा आवेदक संजय यादव के कथन लिये गये एवं इस दौरान आवेदक के द्वारा कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी सामान्य प्रशासन जनपद विभाग गुना का नियुक्ति पत्र पेश किया गया जो जाँच के दौरान पूर्णतः फर्जी एवं कूटरचित होना पाया गया इस प्रकार आवेदक के आवेदन की संपूर्ण जाँच से आरोपी 01.पूनम रघुवंशी एवं 02.शिवा शर्मा निवासीगण गुना के विरूद्ध अपराध धारा 420,465,467,468,471 भादवि का प्रथम दृष्टया सिद्ध होना पाया गया है।
पुलिस को दिये आबेदन के अनुसार - प्रार्थी एक शिक्षित बेरोजगार युवक है, प्रार्थी को यह ज्ञात हुआ था कि जनपद गुना में ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती होनी है, आज से लगभग तीन माह पूर्व श्रीमती पूनम रघुवंशी निवासी गुना नगरपालिका के पास मुझे मिली चूकि वह भाजपा की कार्यकर्ता है एवं पार्टी के कार्यक्रम मे मुझे मिलती थी जिसे मैं जानता था उनके द्वारा मुझे कहा कि जनपद में भर्ती हो रही है, क्या आप नौकरी चाहते हैं, तो मैने बोला आप लगवा दो, वो बोली कि एक लङका मैं आपके पास भेजूँगी आप उसे अपने कागज दे देना, मेरे द्वारा अपने ग्राम का पता दे दिया कुछ दिन बाद मेरे पास वह लङका मेरे ग्राम मे आया और मेरे ओरिजनल कागजात ले गया और मुझसे 75000 रूपये ले गया तथा कहा कि कुछ दिन बाद तुमको लैटर मिल जावेगा,15 दिवस बाद वह लङका जिसने अपना नाम शिवा शर्मा बताया था तो मेरे घर पर एवं ग्राम में आकर मुझे एक कागज दिया गया था तथा मुझसे 75000 रूपये लिये और कहा कि यह किसी को नही बताना है आपको जनपद से काल आयेगा कुछ दिन बाद जब काँल नही आया तो मैं जनपद गुना गया तो बताया गया कि यह आदेश फर्जी है आपको किसी ने ठग लिया है।