This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

नवरात्रि में इस बार 9 शुभ योग, देखे घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


भोपाल। मां दुर्गा की आराधना के नौ खास दिन रविवार से शुरू होंगे। शारदीय नवरात्र में हर घर में माता के भक्ति की बयार बहेगी। शहर पर उत्सवी रंग चढ़ेगा। यूं तो नवरात्र के सभी दिन शुभ माने गए हैं, लेकिन इस बार ग्रह नक्षत्रों के मेल से विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में देवी आराधना के साथ शुभ कार्य और खरीदारी के लिए भी विशेष शुभ रहेंगे। 23 को नवमी और 24 को दशहरा मनेगा। इसके लिए प्रदेशभर में उत्साह है।
ब्रह्म शक्ति ज्योतिष संस्थान के पं. जगदीश शर्मा ने बताया, इस बार माता का गज पर सवार होकर आएंगी। गज सुख-समृद्धि का प्रतीक है।
ये हैं शुभ योग
15 अक्टूबर-पद्म योग
16 अक्टूबर-छत्र योग
17 अक्टूबर-श्रीवत्स योग
18 अक्टूबर-आयुष्मान योग
19 अक्टूबर-सौभाग्य योग
20 अक्टूबर-सुस्थिर योग
21 अक्टूबर-मातंग योग
22 अक्टूबर-अमृत योग
23 अक्टूबर-सिद्धि योग
घट स्थापना के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:38 से दोपहर 12:36 तक
ये हैं चौघड़िया मुहूर्त
सुबह 09.28 से 10.56 तक लाभ
सुबह 10.56 से 12.24 तक अमृत
दोपहर 1.52 से 3.20 तक शुभ
शाम 6.16 से 7.48 तक शुभ
रात्रि 7.48 से 9.20 तक अमृत
-----------------------------------
पिता की जिंदगी बचाने मौत से लड़ गया बेटा
सिवनी। मामला सिवनी जिले का है जहां एक बेटे ने डूब रहे पिता को बचाकर नई जिंदगी दी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोग बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
घटना सिवनी जिले के घोटी गांव की है जहां तालाब पर मछली पकड़ते वक्त मछुआरे अरुण कश्यप का ट्यूब अचानक पंचर हो गया। तालाब के गहरे पानी के बीच ट्यूब पंचर होते ही अरुण तालाब में गिर गए और किसी तरह तैरकर किनारे तक आने की कोशिश की। लेकिन उम्र अधिक होने के कारण वो कुछ दूर तैरकर थक गए और डूबने लगे। अरुण ने मदद के लिए आवाज लगाई तो किनारे पर मौजूद उनके बेटे विशाल को आवाज लगाई। पिता को डूबता देख बेटे विशाल ने तुरंत दूसरे ट्यूब की मदद से तालाब के बीच पहुंचकर डूब रहे पिता को सुरक्षित बचा लिया और अपने साथ किनारे लेकर आया।
बेटे विशाल के द्वारा डूब रहे पिता अरुण की जान बचाने की हर तरफ तारीफ हो रही है। जिस वक्त ये घटना हुई तालाब पर और भी शख्स मौजूद थे जिनमें से किसी ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद किया है। बेटे के पिता को जीवनदान देने वाली इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में किस तरह से बेटा विशाल ट्यूब की मदद से पिता को बचाने के लिए जाता है और फिर उन्हें बचाकर वापस लाता है।
--------------------------------------
15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, इन उम्मीदवारों की धड़कनें तेज
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस किन उम्मीदवारों पर दांव खेलेगी इसके लिए चला आ रहा इंतजार दो दिन में खत्म होने वाला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 नवंबर को जारी होने की जानकारी दी है। दिल्ली में चल रही सीईसी की बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा है कि 60 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। अब प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ बैठक होगी और फिर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 60 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है। प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ एक बार फिर से चर्चा होगी और श्राद्ध पक्ष के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी। बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक तक विधानसभा चुनाव के लिए एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं भाजपा अभी तक चार लिस्ट में 136 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
CWC की बैठक में एक तरफ जहां प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों में शामिल उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो रही हैं। हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि कहीं उनका टिकट न कट जाए। बीते दिनों पत्रिका ने आपको संभावित दावेदारों के बारे में बताया था जो टिकट के लिए कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं और जनता के बीच चुनाव प्रचार भी शुरु कर दिया है।
पहली लिस्ट में इनमें से कुछ उम्मीदवार हो सकते हैं घोषित...
विजयपुर (श्योपुर)रामनिवास रावत (2018 में हारे)
सबलगढ़ (श्योपुर)बैजनाथ कुशवाह, विधायक
ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक (उपचुनाव जीते)
ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक, विधायक
भितरवार (ग्वालियर)लाखन सिंह यादव, विधायक
डबरा (ग्वालियर)सुरेश राजे, (उपचुनाव जीते)
भाण्डेर (दतिया)फू लसिंह बरैया (उपचुनाव हारे)
चाचौड़ा (गुना)लक्ष्मण सिंह, विधायक
राघौगढ़ जयवर्धन सिंह, विधायक
अशोकनगर हरिबाबू राय (पहली बार मैदान में)
करेरा (शिवपुरी)प्रागीलाल जाटव, (उपचुनाव जीते)
पोहरी (शिवपुरी)कैलाश कुशवाह (बसपा से लड़ चुके)
बण्डा (सागर)तरबर सिंह लोधी, विधायक
जतारा (टीकमगढ़)किरण अहिरवार (19 में लोस हारीं)
चित्रकूट (सतना)नीलांशू चतुर्वेदी, विधायक
सतना सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह, विधायक
चुरहट (सीधी)अजय सिंह राहुल (2018 में हारे)
सिंहावल (सीधी)कमलेश्वर पटेल, विधायक
बरगी (जबलपुर)संजय यादव, विधायक
जबलपुर पूर्व लखन घनघोरिया, विधायक
जबलपुर उत्तर विनय सक्सेना, विधायक
जबलपुर कैंट अभिषेक चौकसे (कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष रहे)
जबलपुर पश्चिम तरुण भनोत, विधायक
शाहपुरा (डिंडोरी)भूपेंद्र मरावी, विधायक
डिंडौरी ओंकारसिंह मरकाम, विधायक
उदयपुरा (रायसेन)देवेंद्र सिंह पटेल, विधायक
तेंदुखेड़ा (नरसिंहपुर)संजय शर्मा, विधायक
छिंदवाड़ा कमलनाथ, विधायक
मुलताई (बैतूल)सुखदेव पांसे, विधायक
बैतूल निलय डागा, विधायक
लखनादौन (सिवनी)योगेंद्र सिंह बाबा, विधायक
भोपाल द. पश्चिम: पीसी शर्मा
भोपाल मध्य: आरिफ मसूद
देपालपुर: विशाल पटेल
इंदौर-1: संजय शुक्ला
राउ: जीतू पटवारी
सोनकच्छ: सज्जन वर्मा
सरदारपुर: प्रताप ग्रेवाल
गंधवानी: उमंग सिंगार
कुक्षी: सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल
मनावर: हीरालाल अलावा
आगर: विपिन वानखेड़े
कालापीपल: कुणाल चौधरी
तराना: महेश परमार
सैलाना: हर्ष विजय गहलोत
भीकनगांव: झूमा सोलंकी
महेश्वर: विजय लक्ष्मी साधौ
कसरावद: सचिन यादव
खरगोन: रवि जोशी
राजपुर: बाला बच्चन
लहार: डॉ. गोविंद सिंह
सांवेर: रीना बोरासी
घट्टिया: रामलाल मालवीय उज्जैन
(सीईसी में इन नामों को हरी झंडी की प्रबल संभावना)