This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

विभिन्‍न क्षेत्रों में 15 अक्‍टूबर को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित, ...4 लाख 34 हजार रूपये की मदिरा जप्‍त

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना सहायक प्रबंधक शहर, मध्‍यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिनांक 15 अक्‍टूबर 2023 को मेंटीनेंस कार्य के
चलते विभिन्‍न फीडर अंतर्गत प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
प्राप्‍त जानकारी अनुसार 11 केव्‍ही कोर्ट फीडर, 11 केव्‍ही केंट फीडर, 11 केव्‍ही नजून फीडर, 11 केव्‍ही बूढ़े बालाजी फीडर, 11 केव्‍ही हाट रोड फीडर, 11
केव्‍ही नई सड़क फीडर, 11 केव्‍ही इण्‍डस्‍ट्रीयल फीडर, 11 केव्‍ही कुशमौदा फीडर, 33 केव्‍ही गुना इण्‍डस्‍ट्रीयल अंतर्गत मेंटीनेंस कार्य के चलते प्रात: 09:30
बजे से दोपहर 02 बजे तक कार्ट परिसर, न्‍यू कलेक्‍ट्रेट परिसर, एसपी आफिस बंगला वाले क्षेत्र, लूश्‍न का बगीचा, घोसीपुरा, बांसखेडी, गोविंद गार्डन, लाल परेड,
सीताराम कालोनी, मटकरी कालोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नलूज एवं सरस्‍वती विहार कालोनी, जयस्‍तंभ चौराहा, सोनी कालोनी, दुबे, चौधरन, तलैया मोहल्‍ला, आसमानी माता, न्‍यू टेकरी रोड, हाट रोड, हनुमान चौराहा, पुरानी गल्‍ला मंडी, राधा कालोनी, छबड़ा कालोनी, नई सड़क, आर्शीवाद रोड, अस्‍पताल चौराहा, जैन भोजनालय, पुराना औगोगिक क्षेत्र, विंध्‍यांचल कालोनी, बलवंत नगर, विकास नगर, शुक्‍ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्‍ता कालोनी, महावीरपुरा, मारूती शोरूम के सामने एवं स्‍टार हॉस्पिटल, सहारा होटल तथा औद्योगिक क्षेत्र के उच्‍च दाब वाले कनेक्‍शन आदि क्षेत्रों की विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। मेंटीनेंस कार्य के चलते उक्‍त विद्युत कटौति की अवधि को आवश्‍यतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
------------------------------------
आबकारी विभाग द्वारा 4 लाख 34 हजार रूपये की मदिरा जप्‍त, प्रकरण पंजीबद्ध
गुना। गुना जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिपेक्ष्य में आचार संहिता दिनांक से 13 अक्‍टूबर 2023 तक आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के निर्माण,
विक्रय, संग्रहण, परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वृत्त चांचौडा़, गुना, राधोगढ़ एवं बमोरी क्षेत्र में विभिन्न गाँवो में आबकारी बल के साथ दबिश दी गयी। उक्त दबिश में 135 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 7.2 लीटर देशी प्लेन मदिरा तथा 4145 लीटर अवैध गुड़ महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके पर लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन को नष्ट किया गया। जिसमे कुल 28 आरोपियों के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उक्त जब्त अवैध मदिरा एवं लाहन की अनुमानित कीमत रूपए 4 लाख 34 हजार 750/- है।
आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही हेतु जारी किए टोल फ्री नंबर
गुना। आबकारी विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान आबकारी अपराधों की सूचना प्राप्त करने एवं उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु एक
टोल फ्री नम्बर 1800-233-7833 स्थापित किया गया है। साथ ही अपर आबकारी आयुक्त, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल के कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-
2578687 भी निर्वाचन अवधि हेतु टोल फ्री किया गया है। गुना जिले के कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, गुना के दूरभाष क्रमांक 07542-252253 पर भी आबकारी अपराधों की सूचना प्राप्त करने एवं उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु संपर्क किया जा सकता है।