This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गांजे के 550 पौधे जप्‍त, ...धरनावदा पुलिस ने की 1.30 लाख रूपये की स्मैक जप्‍त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मदाक पदार्थों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा में एक खेत से गांजे के 550 हरे पौधे जप्त किए गये हैं । जप्‍त गांजे के पौधों का बजन 03 क्विंटल 36 किलोग्राम होकर जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रूपये आंकी गई है ।
जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा के दो भाईयों सुल्‍तान भील व राजेन्‍द्र भील द्वारा अपने खेत पर बने घरों के आसपास भारी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे हैं और जो दोंनो गांजे के उन पौधों को काटकर बेचने की चर्चा कर रहे हैं । थाना क्षेत्र में गांजे की खेती की सटीक सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन फोर्स के तत्‍काल ग्राम मोतीपुरा पहुंचे और जहां मुखबिर के बताये खेत के पास जाकर देखा तो करीबन आधा वीघा खेत में भारी संख्‍या में गांजे के पौधे खड़े होकर जिन्‍हें दो व्‍यक्ति हंसिये से काटते हुये दिखाई दिये, जिन्‍होंने पुलिस को देखकर वहां से दौड़ लगा दी, पुलिस फोर्स द्वारा जिनका काफी पीछा किया और वमुश्किल एक व्‍यक्ति को पकड़ लिया गया, लेकिन दूसरा व्‍यक्ति खेतों व अंधेरे का फायदा लेकर वहां से भाग निकला । पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान पकड़ में आये व्‍यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुल्‍तान सिंह पुत्र स्‍व. मिश्रीलाल भील उम्र 50 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना राघौगढ़ का होना एवं भागे हुये व्‍यक्ति का नाम राजेन्‍द्र उर्फ रज्‍जू पुत्र स्‍व. मिश्रीलाल भील निवासी ग्राम मोतीपुरा और जिसे अपना भाई होना बताया गया । पुलिस फोर्स द्वारा जमीन पर गांजे के उगे हुए सभी पौधों को उखाड कर जिनकी गिनती व बजन करने पर पौधों की कुल संख्‍या 550 और वजन 03 क्विंटल 36 किलोग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 35 लाख रुपये आंकी गई है । पुलिस द्वारा बरामद गांजे के पौधों को विधिवत जप्त कर आरोपी सुल्‍तान भील को गिरफ्तार किया गया एवं दोंनो आरोपियों सुल्‍तान भील व फरार आरोपी राजेन्‍द्र भील के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 524/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
राघौगढ़ थाना पुलिस की नशे के विरूद्ध इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, सउनि पीयूष शाक्‍य, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक वकील सिंह, आरक्षक अमित जाट, आरक्षक सुनील धाकड़, आरक्षक अजय शर्मा एवं आरक्षक रंजीत सिंह की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।
-------------------------------------
धरनावदा पुलिस ने की 1.30 लाख रूपये की स्मैक जप्‍त
गुना। जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्‍द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ स्‍मैक की सप्‍लाई करने की फिराक में नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर, जिनके कब्‍जे से अवैध मादक पदार्थ 10.6 ग्राम स्मैक जप्‍त की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले के धरनावदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि रूठियाई वायपास नारोनी की पुलिया के पास दो व्‍यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्‍मैक बेचने के उद्देश्‍य से खड़े हुये हैं । उक्‍त सूचना के मिलते ही धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्‍काल नारोनी की पुलिया के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर दो लड़के खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर वहां से खिसकने लगे, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिन्‍हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम किशन उर्फ छोटू पुत्र लालाराम अहिरवार उम्र 27 साल निवासी कर्माखेड़ी रूठियाई थाना धरनावदा एवं रमाकांत पुत्र रामलखन भार्गव उम्र 24 साल निवासी पालिका बाजार थाना विजयपुर के होना बताये गये । पुलिस द्वारा जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर जिनके पास से अवैध मादक 10.6 ग्राम स्‍मैक बरामद हुई, आरोपियों के कब्‍जे से मिली 10.6 ग्राम स्‍मैक पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनके विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 428/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
धरनावदा थाना पुलिस की नशे के विरूद्ध इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्‍द्र सिंह चौहान, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि उत्‍तम सिंह कुशवाह, सउनि सीतराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्‍द्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक सत्‍येन्‍द्र गुर्जर, आरक्षक सोहन अनारे एवं आरक्षक अनुज गुर्जर की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।
-----------------------------------
लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी दबोचा
गुना। गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा थाने के अप.क्र. 129/17 धारा 341, 294, 324, 323, 506, 34 भादवि एवं न्‍यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 6385/17 में न्‍यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहे स्‍थाई वारंटी छोटू पुत्र रमेश रजक निवासी पुरानी छावनी गुना को पुरानी गल्‍ला मंडी गुना में होने पर कार्यवाही करते हुये वारंटी छोटू उर्फ छोटा पुत्र रमेश रजक उम्र 26 साल निवासी खटीक मौहल्‍ला मुंगावली जिला अशोकनगर हाल पुरानी छावनी गुना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है ।
उक्त स्‍थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक नरेन्‍द्र गोयल, सउनि राजीव गौड़, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह एवं सैनिक नितिन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।