This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आरोपियों के नाम जारी करने में आनाकानी करता आबकारी विभाग, जनसंपर्क भी करता अधूरा प्रेस नोट जारी

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई के प्रेस नोट जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जारी किए जाते हैं, लेकिन हर बार जारी किए गए प्रेस नोट में आरोपियों के नाम नहीं दिए जाते, ना ही उनका कोई पता होता, केवल अवैध शराब पकड़ी गई और आरोपी भागने में सफल रहे, ऐसा प्रेस नोट जारी किया जाता है। ऐसा एक बार नहीं, कई बार आबकारी विभाग की कार्रवाई में देखने को मिला और इस काम में पूरा सहयोग जनसंपर्क विभाग का भी रहता, कि बिना आरोपियों के नाम पते अधूरा प्रेस नोट जनसंपर्क विभाग द्वारा भी जारी कर दिया जाता है।
अवैध शराब के साथ दो वाहन जब्त, प्रकरण दर्ज
गुना वृत्त चांचौड़ा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा बीनागंज, बीनागांव, बायपास एवं तोड़ी रोड पर आबकारी घेरा बनाकर कार्यवाही की गई। आबकारी बल द्वारा भानपुरा के 04 कंजरों से 222 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गयी। कंजर इस मदिरा को 02 मोटर सायकिल पर लेकर जा रहे थे। दोनों मोटर सायकिल आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई साथ ही 02 आरोपी को पकड़ लिया गया, जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं 02 आरोपी भागने में सफल हो गए। जिनका पता कर उनके विरुद्ध भी प्रकरण पंजिबद्ध किये गए। कुल 04 प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत पंजिबद्ध किये गए।