This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

नीरज निगम सहित 15 अभ्‍यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन 27 अक्टूबर को गुना जिले में अलग-अलग विधानसभाओं में 15 अभ्‍यर्थियों द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। अभी तक जिले के सभी सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 27 अभ्‍यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन
पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद पहले दिन दो अभ्‍यर्थी, दूसरे दिन एक अभ्‍यर्थी, तीसरे दिवस दो अभ्‍यर्थी, चौथे दिवस सात अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे और इसी क्रम में आज 15 अभ्‍यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर्स के समक्ष दाखिल किये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र 028-बमोरी में मनीषा/ राजेश निवासी पुरानी मण्‍डी रोड आरोन ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार सूरजलाल लोधा/ चम्‍पालाल निवासी ग्राम हरिपुर ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। अमित/ रबिन्‍द्रसिंह, निवासी ग्राम बरखेडागिर्द तहसील व जिला गुना ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) में नीरज निगम/ प्रेमनारायण निगम निवासी ग्राम माना नवीन कालोनी बजरंगगढ़ ने, पुरूषोत्‍तम/ मांगीलाल निवासी दुबे कालोनी गुना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल
किया। गोपलाल जाटव/ गणेश राम निवासी महावीरपुरा गुना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। पन्‍नालाल शाक्‍य/ स्‍व. छोटेलाल शाक्‍य निवासी विवेक गैस गोदाम रोड नयापुरा गुना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नीरज निगम/ प्रेमनारायण निगम निवासी ग्राम माना नवीन कालोनी बजरंगगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में
नामांकन दाखिल किया। नारायण पंत/ बाबू लाल पंत निवासी विश्‍वकर्मा कालोनी गुना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रमेश/ स्‍व. भागीरथ निवासी ग्राम बेरखेडी पोस्‍ट गढ़ा तहसील बमोरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। हरिओम खटीक/ गंगाविशन खटीक निवासी ढोंगापुरा कैंट गुना ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जगवीर सिंह जरसोनिया/ सुरत राम जरसोनिया निवासी सिसोदिया कालोनी गुना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप नामांकन दाखिल किया। ओमप्रकाश/गनेश राम निवासी भुल्‍लनपुरा गुना ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। कमर लाल परशोलिया/ राजाराम परशोलिया निवासी बी.जी. रोड भुल्‍लनपुरा शीतलगंज हाथी मंदिर के पास गुना ने भारत जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा में राजेन्‍द्र शर्मा/ अमरलाल शर्मा निवासी ग्राम हिलगना पोस्‍ट व थाना बजरंगगढ़ गुना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी के
रूप में नामांकन दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 031-राघौगढ में धर्मेन्‍द्र यादव/ गजराम सिंह यादव निवासी छोटापुरा तहसील आरोन जिला गुना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहेगा । सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 28 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। मतदान 17 नवम्बर 2023 को होगा।