This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

करवाचौथ, दिवाली, छठ के मद्देनजर चलाई जाएंगी वंदे भारत सहित 32 विशेष ट्रेनें

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


नई दिल्ली। करवाचौथ, दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों पर ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा नई दिल्ली से पटना के बीच वाया कानपुर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर जिलों और बिहार जाने वाली ट्रेनों में समस्या के चलते ये निर्णय रेलवे ने लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
भारतीय रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 02252/02251 नई दिल्ली-पटना नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 11 नवंबर तक तीन फेरे में संचालित की जाएगी। ट्रेन 09117/09119 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत विशेष का संचालन 3 से 25 नवंबर तक चलेगी।
रेलवे ने इन ट्रेनों के बढ़ाए फेरे-ट्रेन संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट ट्रेन 3 से 25 नवंबर तक चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष के तीन फेरे बढ़ाए गए हैं।
ट्रेन संख्या 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड विशेष ट्रेन 6 से 26 नवंबर तक 8 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इसका ठहराव मानिकपुर में है।
ट्रेन संख्या 04047/04048 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विवाह टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 8 से 18 नवंबर तक चार फेरे लगाएगी। यह ट्रेन कानपुर से सेंट्रल होकर चलती है। वहीं, 04057/04058 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित एक्सप्रेस 9 से 19 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल चलेगी।
ट्रेन नंबर 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर से 1 दिसंतक के बीच आठ फेरे चलेगी। इसी तरह 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस 5 से 27 नवंबर तक वाया इटावा और कानपुर 4 फेरे लगाएगी।
नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली 01678/01677 सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 6 से 28 नवंबर के बीच सात फेरे लगाएगी। नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली 02250/02249 10 से 18 नवंबर के बीच कानपुर सेंट्रल चार फेरे लगाएगी।
01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर तक 21 फेरे लगाएगी। इसी तरह 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक चार फेरे संचालित की जाएगी।
-------------------------------------
मराठा आरक्षण : पुणे-बेंगलुरु पर लगा जाम, शिंदे ने मराठा आरक्षण पर फैसला लेने का आश्वासन दिया
पुणे।मराठा आरक्षण को लेकर फैली आग अब पुणे तक जा पहुंची है। आंदोलनकारियों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान पुणे के नवले पुल के बाद टायर जलाएं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे राजमार्ग पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे से फोन पर बात की। उन्होंने कैबिनेट बैठक में मराठा आरक्षण पर फैसला लेने का आश्वासन दिया। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह मनोज जारांगे को फोन किया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम ने मनोज को आश्वासन दिया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा।
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारांगे 25 अक्टूबर से जालना जिले के गांव में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मराठा समुदाय के लोग ओबीसी कैटेगरी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को राज्य के कई जिलो में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कुछ आंदोलनकारियों ने बीड में स्थिति एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर में तोड़फोड़ कर दी।
------------------------------
दिल्ली-एनसीआर जनता के लिए मौसम दमघोंटू ,400 के पार पहुंचा AQI
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के जनता के लिए मौसम दमघोंटू हो गया है। मंगलवार सुबह से ही जहरीली धुंध की चादर छाई रही। चारों तरफ धुआं-धुआं दिख रहा था। दोपहर 1 बजे कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार रिकॉर्ड हुआ। इनमें सोनिया विहार का एक्यूआई सबसे अधिक रहा। मुंडका में दोपहर 1 बजे 428 एक्यूआई मापा गया। वहीं, पूठ खुर्द बवाना में एक्यूआई 410 पर बना हुआ है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2015 से 2023 के दौरान 2021 का अक्टूबर का महीना सबसे साफ था। 2022 में यह उससे अधिक प्रदूषित दर्ज किया गया।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर प्रतिचक्रवात बना हुआ है। बांग्लादेश पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। सिक्किम, दक्षिण ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में हल्की वर्षा हो सकती है।