This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

एनडीपीएस एक्‍ट में भानु गिरफ्तार, ...जहरीली शराब के साथ हरतूम गिरफ्तार, ...चोरी के मामले में गंगाराम गिरफ्तार

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कुम्‍भराज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा थाने के अप.क्र. 433/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्‍ट, 27 आर्म्‍स एक्‍ट एवं विशेष न्‍यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 18/18 में न्‍यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहे स्‍थाई वारंटी भानु मीना निवासी गीतानगर कॉलोनी कुम्‍भराज के संबंध में आज दिनांक 31 अक्‍टूबर को मुखबिर से मिली सूचना पर तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये वारंटी भानु पुत्र हरिप्रसाद मीना उम्र 23 साल निवासी गीतानगर कॉलोनी कुम्‍भराज को गिरफ्तार करने में उल्‍लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
कुम्‍भराज थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक होतम सिंह बघेल, आरक्षक जगदीश एवं आरक्षक वृजेश साहू की सराहनीय भूमिका रही है ।
--------------------
अवैध जहरीली शराब के साथ हरतूम गिरफ्तार
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्‍ता एवं उनकी टीम द्वारा थाना अंतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर अवैध जहरीली शराब सहित गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले के आरोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोन-सिरोंज रोड़ पर ग्राम वृन्‍दावन तिराहे के पास एक व्यक्ति प्‍लास्टिक की दो बडी-बडी केनों में अवैध शराब लेकर उसे बेचने के उद्देश्य में खड़ा हुआ है, जिसने पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम हरतूम पुत्र निर्भय वागड़ी उम्र 40 साल निवासी ग्राम वृन्‍दावन थाना आरोन का होना बताया । जिसके पास मिली केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 60 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भरी होकर जहरीली प्रतीत होना पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी हरतूम वागड़ी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 741/23 धारा 34(2), 49ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, सउनि जयदेव सिंह यादव, सउनि कमलेश कुमार बरूआ एवं प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही है ।
------------------------
चोरी के मामले में फरार गंगाराम गिरफ्तार
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गुना कोतवाली के अप.क्र. 319/17 धारा 457, 380 भादवि एवं न्‍यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 5466/17 में न्‍यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहे स्‍थाई वारंटी गंगाराम पुत्र हरिकिशन जाटव निवासी तुलसी बस्‍ती गुना के संबंध में आज दिनांक 31 अक्‍टूबर 2023 को मुखबिर से मिली सूचना पर तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये वारंटी गंगाराम पुत्र हरिकिशन जाटव उम्र 42 साल निवासी तुलसी बस्‍ती कालापाठा केंट गुना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है ।